Prabhat Khabar Impact : पूर्वी सिंहभूम में प्रमुख ने लिया संज्ञान, राशन वितरण का दिया निर्देश

पूर्वी सिंहभूम के बिरदोह पंचायत के लाभुकों को 2 महीने से राशन नहीं मिलने के मामले में प्रखंड प्रमुख ने एमओ एवं एजीएम के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जल्द से जल्द राशन लाभुकों के बीच जून और जुलाई माह का राशन वितरण करने का निर्देश दिया है.

By Contributor | August 5, 2022 2:23 PM
an image

पूर्वी सिंहभूम: बिरदोह पंचायत स्थित छह गांव के लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिला है. इस मामले में प्रखंड प्रमुख भुनेश्वर करुणामय ने संज्ञान लिया. उन्होंने प्रमुख कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरीशंकर साव और एजीएम देव कुमार के साथ बैठक कर सारी जानकारियां हासिल की. जिसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द बिरदोह पंचायत स्थित ढेंगाम, कुलडीहा, फालदोहा, चांदूआ, श्यामसुंदरपुर एवं रघुनाथपुर गांव के राशन लाभुकों के बीच जून और जुलाई माह का राशन वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, जून माह का राशन, राशन डीलरों को उपलब्ध कराया दिया गया, 5 अगस्त से वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

जून माह का राशन कराया उपलब्ध

एजीएम देव कुमार ने बताया कि जून महीने का राशन संबंधित राशन डीलरों को उपलब्ध कराया गया है. लाभुकों के समस्या की जानकारी प्रभात खबर अखबार के माध्यम से मिलते ही सोमवार को राशन डीलर काली पद महतो की दुकान पर जुन माह का अनाज भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले चावल और गेहूं तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से मिलने वाले गेहूं राशन डीलर को उपलब्ध करा दिया गया है. प्रधानमंत्री योजना का चावल आवंटन नहीं रहने के कारण अब तक नहीं भेजा जा सका है.

Also Read: Jharkhand News : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन पहुंच Modi सरकार पर निशाना, कई हिरासत में

5 अगस्त से शुरू होगा वितरण

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरीशंकर साव ने राशन डीलर काली पद महतो को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द लाभुकों के बीच अनाज का वितरण कर दिया जाए. जिस पर राशन डीलर ने कहा कि 1 अगस्त से 4 अगस्त तक ई-पोस मशीन ब्लॉक रहने के कारण वितरण संभव नहीं है इसलिए 5 अगस्त से वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

Also Read: लोहरदगा में मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा योजना का काम धीमा

रिपोर्ट: राकेश सिंह, पूर्वी सिंहभूम

Exit mobile version