Loading election data...

प्रभात खबर के पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा को दूसरी बार मिला लाडली मीडिया अवार्ड

गुरुस्वरूप मिश्रा प्रभात खबर समूह के प्रभात खबर डॉट कॉम में कार्यरत हैं. इनकी स्टोरी 'डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, 'गरिमा' से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक' के लिए इन्हें दूसरी बार लाडली मीडिया अवार्ड दिया गया.

By ArbindKumar Mishra | November 2, 2022 10:11 PM
an image

प्रभात खबर के पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा को दूसरी बार लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसेटेविटी 2022 का पुरस्कार मिला. मुंबई की संस्था पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से 2 नवंबर को हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के डीडीई ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें पुरस्कृत किया गया. इससे पहले 2020 में भी इन्हें लाडली मीडिया अवार्ड मिल चुका है.

स्टोरी ‘डायन का डंक’ के लिए गुरुस्वरूप मिश्रा को मिला अवॉर्ड

गुरुस्वरूप मिश्रा प्रभात खबर समूह के प्रभात खबर डॉट कॉम में कार्यरत हैं. इनकी स्टोरी ‘डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक’ के लिए इन्हें दूसरी बार लाडली मीडिया अवार्ड दिया गया.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

मानव तस्करी पर लिखी स्टोरी के लिए भी मिल चुका है पुरस्कार

इससे पहले 2020 में प्रभात खबर समूह के पाक्षिक पंचायतनामा में मानव तस्करी पर एक स्टोरी प्रकाशित हुई थी, जिसका शीर्षक था–ऐसे खत्म हो सकता है मानव तस्करी के काले धंधे का खेल. प्रिंट कैटेगरी में इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी के रूप में चयनित इस स्टोरी के लिए गुरुस्वरूप मिश्रा को लाडली मीडिया अवार्ड मिला था.

Also Read: प्रभात खबर के दो पत्रकारों को मिला लाडली पुरस्कार

Also Read: प्रभात खबर के पत्रकारों को मिला लाडली मीडिया अवॉर्ड, 2020

Exit mobile version