Prabhat Khabar Pratibha Samman: सम्मान पाकर गिरिडीह के मेधावी विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गिरिडीह के नगर भवन में आयोजित हुआ. क्षेत्र के 500 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अभिभावक प्रेरणाश्रोत बने.
गिरिडीह के नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने कहा कि गिरिडीह में कोई कोचिंग की सुविधा नहीं है. बावजूद यहां के बच्चों ने पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया है. चाहे NEET हो या इंजीनियरिंग यहां के बच्चों ने बेहतर परिणाम दिया है. कहा कि बच्चे को पढ़ाई के उस क्षेत्र में जाने दें जिस क्षेत्र में उनकी रूचि हो. उनपर पढ़ाई का बोझ नहीं लादे. प्रधान जिला जज ने कहा कि प्रतिभावन छात्र के रूप में जब वह सम्मानित होता है तब उसे गर्व महसूस होता है. बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अभिभावक प्रेरणाश्रोत बने.
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह में पठन पाठन की सुविधा की कमी है. इसके बावजूद यहां के बच्चों ने विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है. कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को भी बच्चों को प्रेरित करना होगा. तब बच्चे आगे जाकर अपना केरियर बना सकते हैं. विधायक ने कहा कि बच्चे को अपना भविष्य स्वयं गढ़ने दें उनपर अपना विचार नहीं थोंपे तभी बच्चे अपने इच्छा के अनुसार उस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने प्रभात खबर के कार्यक्रम की सराहना की.
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना जरूरी है. ताकि आदर्श विद्यार्थी की परिभाषा सार्थक होगी. तभी बच्चे अपने कैरियर को निखार सकेंगे. बच्चे को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दें कि वह जीवन में आगे बढ़ सके. डीसी ने कहा कि गिरिडीह में खेलकूद का मैदान सिमट गया है. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मैदान का होना जरूरी है. तभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में आगे बढ़ सकते हैं और अपने घर परिवार का नाम रौशन कर सकते हैं. कहा कि बच्चों का कैरियर बनाने के लिए अभिभावकों को मंथन करना होगा. वह कौन विषय पढ़ना चाहते हैं जो उनके भविष्य में काम आ सके.
बच्चों का उत्साह बढ़ाने की जरूरत : अमरजीत सिंहसलुजा गोल्ड के सीएमडी अमरजीत सिंह सलुजा ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों को शिक्षक की भूमिका अपनाना होगा. जब अभिभावक उनका उत्साह बढ़ायेंगे तब बच्चे पढ़ाई में बेहतर परिणाम लायेंगे. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कहीं कोई कमी नहीं है. बच्चे विभिन्न परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका प्रतिभा निखारने के लिए अभिभावकों को सजग रहना होगा. जब बच्चे उत्साह से लबरेज होंगे तब वे जीवन में आगे बढ़ेंगे. कहा कि प्रभात खबर ने इस प्रकार का आयोजन कर बच्चे के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का काम किया है.
नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश राम ने कहा कि बच्चे को बेहतर माहौल देने की जरूरत है. अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा. उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ाई के लिए उन्हें आगे बढ़ाना होगा. कहा कि दुनियां में कोई ऐसी चीज नहीं है जो मेहनत से हासिल नहीं किया जा सकता है. कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास में कमी नहीं है उनके ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए अभिभावकों को सजग रहना होगा. तभी बच्चे अपना करियर चुनेंगे और जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.
जीवन में मेहनत से ही मिलेगी कामयाबी : दिलीप अग्रवालअमेटी यूनिवर्सिटी के दिलीप अग्रवाल ने कहा कि मेहनत से जीवन में कामयाबी मिलेगी. इसके लिए कठिन मेहनत करना होगा. मेहनत करने से पीछे हटने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. कहा कि बच्चे लक्ष्य का निर्धारण करें तभी वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि जीवन में कामयाबी पाने के लिए खुली आंखों से सपने देखनी होगी. बंद आंख से सपने देखने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. लक्ष्य तक वही लोग पहुंचते हैं जो खुली आंख से सपने देखते हैं.
गोल के डायरेक्टर संजय आनंद ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य होते हैं. बच्चे के अंदर उर्जा की कोई कमी नहीं होती है. जरूरी यह है कि उन्हें उर्जावान बनाने की.
प्रतिभाओं को मिला प्रशस्ति पत्र व मेडल, सम्मान पाकर उत्साहित दिखे विद्यार्थीप्रभात खबर सम्मान समारोह में अतिथियों ने जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों के 500 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान जैक, सीबीएसई, आईसीएसई के मैट्रिक व इंटर के बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही नीट व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में गिरिडीह जिले का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, डिप्टी मेयर प्रकाश राम, सलुजा गोल्ड के सीएमडी अमरजीत सिंह सलुजा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, गोल के डायरेक्टर संजय आनंद, अमेटी यूनिवर्सिटी के दिलीप कुमार अग्रवाल, मेंटर्स एडुसर के मनीष कुमार, डीएसई विनय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, शिक्षाविद् आशुतोष तिवारी के हाथों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व बीएनएस डीएवी के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य पेश किया गया. साथ ही साथ छात्राओं ने कई गीत पेश की जिससे उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गये.