Jharkhand News:झारखंड के गढ़वा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त को, सम्मानित होंगी प्रतिभाएं
Jharkhand News : प्रभात खबर के द्वारा गढ़वा-रेहला मार्ग पर स्थित आरकेवीएस बीएड कॉलेज में 31 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड जैक बोर्ड के मैट्रिक टॉपर, इंटर टॉपर सहित प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा.
Jharkhand News : प्रभात खबर के द्वारा गढ़वा रेहला मार्ग पर स्थित आरकेवीएस बीएड कॉलेज में 31 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड जैक बोर्ड के मैट्रिक टॉपर, इंटर टॉपर सहित सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक, इंटर सहित प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा.
गढ़वा में सुबह 11 बजे से है प्रतिभा सम्मान समारोह
स्थान- आरकेवीएस रेहला रोड गढ़वा
दिनांक-31 अगस्त
समय- सुबह 10 बजे से
ये हैं प्रायोजक-ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा, बीएनटी संत मैरी स्कूल गढ़वा, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल गढ़वा, राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा, किशुनराज पब्लिक स्कूल बलियारी एवं एमके इंस्टीट्यूशनल ट्रस्ट गढ़वा
इन्हें किया जायेगा सम्मानित
इसमें मैट्रिक के टॉप टेन के सूची में शामिल सोनी कुमारी, मोहित राज, उज्जवल चौबे रोशनी कुमारी, मंटू कुमार मेहता कोमल कुमारी, सानवी द्विवेदी, मयंक तिवारी, तलत परवीन, आलोक कुमार अनिशा कुमारी, प्रीति कुमारी,पायल कुमारी, नमन सहाय,सोनाली कुमारी उत्सव तिवारी, रौशन कुमार, इंटर विज्ञान के शिवम कुमार सिंह ,प्रवीण कुमार दुबे ,शौर्य उपाध्याय, चंदन कुमार गुप्ता, निकिता केसरी, ज्योति कुमारी, प्रवीण कुमार प्रजापति सिमरन फातिमा, धर्मेंद्र कुमार ,कामना गुप्ताा वाणिज्य संकाय के शुभम केसरी, अनुष्का कुमारी, खुशी कुमारी(1) खुशी कुमारी(2) सुरभि कुमारी, चंदन कुमार ,आशुतोष कुमार गुप्ता, दिव्या रानी, सभ्या कुमारी,श्रुति गुप्ता ,अनुभा रानी के नाम शामिल है इंटरमीडिएट कला संकाय के पूजा कुमारी, अंजली गुप्ता ,मुस्कान कुमारी मयंक यादव ,पल्लवी कुमारी, किस्मी कुमारी ,शैलेश कुमार, हेमलता रानी पप्पू करवा ,मिथिलेश कुमार, जूही कुमारी, मुकेश कुमार, सुषमा कुमारी ममता कुमारी तथा अपर्णा कुमारी के नाम शामिल हैं.
इन्हें भी किया जायेगा सम्मानित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में बीएनटी संत मैरी स्कूल के सौरभ कुमार सिंह, यज्ञायन्श तिवारी, आदर्श कुमार आलिया खानम, अमीर नवाज, अंकित कुमार ,सुजाता कुमारी ,साहिल वर्मा, प्रिया कुमारी ,मो कैश अंसारी, प्रियांशु जसवाल, दीक्षा कुमारी, प्रशांत कुमार चौबे, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के मैट्रिक के छात्रों में अब्दुल हनान अंसारी, अमन सिंह, अफरोज अंसारी, श्रेया श्रुति, अश्वनी दूबे, आकृति कुमारी, अखिलेश यादव, आरती कुमारी, सौरभ तिवारी, सुप्रीया शर्मा, मानस पांडेय एवं हर्ष पांडेय वहीं इंटर में अलीशा खतून, मुस्कान ज्योति, प्राची तिवारी, निधि विश्वकर्मा, चंदा कुमारी, मनीष कुमार पांठक, ऋषिकांत दूबे, वैभव प्रियदर्शी का नाम शामिल है. वहीं ज्ञान निकेतन प्लस् टू उच्च विद्यालय के छात्रों में आयुष राज सिन्हा, सौम्या कुमारी, सुमंत प्रकाश, अजीत कुमार पंडित, कमल नयन, सृष्टि आनंद एवं सौरभ कुमार गुप्ता का नाम शामिल है. किशुन राज पब्लिक उच्च विद्यालय बलिहारी के सलोनी कुमारी, पीयूष प्रशांत अभिषेक कुमार दुबे, तरन्नुम खातून मानस कुमार तिवारी, श्रेया कुमारी आजीवन तिवारी, प्रिया सिंह, अर्चना कुमारी शबनम खातून को भी सम्मानित किया जाएगा.
ये भी होंगे सम्मानित
सीबीएसई के द्वारा ग्यारहवीं विज्ञान के टॉप टेन में आने वाले अलीशा खातून, मुस्कान ज्योति मास्टर हिमांशु कुमार, कृतिका कुमारी मास्टर अभिषेक कुमार, आयुषी कुमारी, आदर्श दुबे को भी सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा. इनमें आईएएस नम्रता चौबे, समादेष्टा सतीश पाठक सहित दसवीं, 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra