23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Pratibha Samman: धनबाद में सम्मानित विद्यार्थी बोले- बेहतर करने की और बढ़ी लालसा

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर 1500 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब और बेहतर करने की लालसा बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar Pratibha Samman: प्रभात खबर ने धनबाद शहर के न्यू टाउन हॉल में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले भर के 1500 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष बाद आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह थे, वहीं विशिष्ट अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह थे. सबसे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल पहना और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

जिस परिवार में शिक्षा की साधना, वही होता है सच्चा धनवान : पीएन सिंह

इस मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि जिस परिवार में शिक्षा की साधना होती है, सही मायनों में वही परिवार सच्चा धनवान होता है. पैसा कमाकर व्यक्ति सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस दो, चार, छह या 10 मंजिला मकान बना सकता है. लेकिन, समाज में मान-सम्मान के साथ धन वही व्यक्ति प्राप्त करता है, जो शिक्षा के महत्व को समझता है. शिक्षा अर्जित करने में व्यक्ति जितना कष्ट झेलता है, वही आगे चल कर उतना ही सुख पाता है. यही सुख स्थायी होता है. उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर से शामिल CBSE, ICSE और JAC की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं से कहा कि उनकी उन्नति का एक मात्र मार्ग शिक्षा है.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: धनबाद में सम्मानित विद्यार्थी बोले- बेहतर करने की और बढ़ी लालसा 3

बोर्ड परीक्षाएं छात्र जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव : राज सिन्हा

विशिष्ठ अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव को सफलता पूर्वक पार कर लिया है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छात्र जीवन की महत्वपूर्ण पड़ाव होते हैं. इस पड़ाव पर सफलता जीवन में उत्साह का संचार करता है. उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यार्थी को सम्मानित करना एक सराहनीय कदम है. यह सम्मान छात्रों के जीवन में उत्साह भरता है. उन्होंने कहा कि आज छात्र बोर्ड परीक्षाओं में काफी बेहतर अंक प्राप्त कर रहे हैं. यह देश के लिए एक अच्छा संकेत है. आने वाले दिनों में देश में रहकर शोध के क्षेत्र में काफी बेहतर करेंगे.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: धनबाद में सम्मानित विद्यार्थी बोले- बेहतर करने की और बढ़ी लालसा 4

सराहना की तरह आलोचना के लिए भी रहें तैयार : पूर्णिमा

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. जिस तरह से जीवन में सराहना मिलती है. उसी तरह जीवन में आलोचना के लिए भी तैयार रहना चाहिए. इस लिए आलोचना से डरना नहीं चाहिए. इसे अपनी ताकत बनाना चाहिए. जीवन में जो व्यक्ति संघर्ष से आगे बढ़ता है. वहीं व्यक्ति सफलता के महत्व को अधिक समझता है. संघर्ष से आगे बढ़ने वाला व्यक्ति अधिक मजबूत होता है. ऐसे व्यक्ति ही संघर्ष के बल पर आगे बढ़कर अपना मंजिल प्राप्त करता है. उन्होंने कहा संघर्षमय जीवन का सबसे बड़ा और सबसे ताकतवर अस्त्र शिक्षा है. इसलिए खूब मेहनत करनी चाहिए.

Also Read: लातेहार के डीसी बोले- प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आपकी मेहनत को पहचानने का कार्यक्रम

सम्मानित छात्रों ने प्रभात खबर को दिया धन्यवाद

निलांचल कॉलोनी के देवेश गुप्ता ने कहा कि उसे 10वीं बोर्ड में 98.8 प्रतिशत अंक मिला है. इंजीनियरिंग की तैयारी रहा हूं. प्रभात खबर की तरफ सम्मान पाकर अच्छा लग रहा है. ऐसे कार्यक्रम से हौसला बढ़ता है. आने वाले दिनों में और बेहतर करने का प्रयास रहेगा.

जगजीवन नगर की सोनाक्षी कुमारी ने कहा कि 10वीं की परीक्षा में 90.2 प्रतिशत अंक मिला. इंटर की पढ़ाई आर्ट्स लेकर कर रही हूं. आइएएस की परीक्षा क्रैक करनी है. इसके लिए तैयारी कर रही हूं. प्रभात खबर का आभार है. सम्मान समारोह में शामिल होकर अच्छा लगा.

गोविंदपुर की प्रतिमा मरांडी ने कहा कि जैक की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इंटर की पढ़ाई साइंस लेकर कर रही हूं. डॉक्टर बनना है, इसकी तैयारी कर रही हूं. सम्मान पाकर अंदर से उत्साहित हूं. भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा मिली है.

राजगंज की भारती मुर्मू ने कहा कि जैक के 10वीं की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. साइंस लेकर आगे की पढ़ाई कर रही हूं. डॉक्टर बनना है. आज सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. सम्मानित होने के बाद और बेहतर करने की लालसा बढ़ गयी है.

गांधी नगर के गौरव कुमार ने कहा कि जैक इंटर की परीक्षा में 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. स्नातक की पढ़ाई कॉमर्स लेकर कर रहा हूं. बिजनेस करना है. सम्मानित होने पर बहुत अच्छा लग रहा है. सम्मान पाने के बाद जीवन में और भी बेहतर करने की चाह जग गयी है.

आरोही कुमारी ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में 94.2% अंक हासिल होने के बाद स्नातक की पढ़ाई कर रही हूं. प्रोफेसर बनना चाहती हूं. सम्मान पाकर काफी उत्साहित हूं. सफलता के लिए प्रोत्साहन जरूरी होता है. इसी से जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है.

तोपचांची की विशाखा कुमारी ने कहा कि जैक 12वीं की परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. अंग्रेजी ऑनर्स लेकर पढ़ाई कर रही हूं. बैंकिंग की तैयारी जुटी हुई है. सम्मान मिलने से उत्साहित हूं. आगे भी इस तरह का आयोजन होना चाहिए. अच्छा अनुभव रहा है.

वहीं, तोचांची के प्रिया डे ने कहा कि जैक 12वीं परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. स्नातक की पढ़ाई अंग्रेजी ऑनर्स लेकर कर रही हूं. आज प्रभात खबर की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर बेहतर महसूस कर रही हूं. डिफेंस में जाना है, इसके लिए तैयारी कर रही हूं.

आशिष कुंभकार ने कहा कि जैक के 10वीं की परीक्षा में 93.6% अंक प्राप्त हुए हैं. डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा हूं. इंजीनियर बनाना चाहता हूं. विद्यार्थियों काे प्रोत्साहित करने से उनका हौसला बढ़ता है. सम्मान जीवन में बेहतर करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करेगा.

बाघमारा की प्रेरणा प्रिया ने कहा कि 10वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत हासिल हुए हैं. बायोलॉजी लेकर इंटर की पढ़ाई कर रही हूं. आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहती हूं. सम्मान समारोह में शामिल होना पर खुशी महसूस हो रही है. यह सम्मान जीवन में हमेशा याद रहेगा.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की शैली कुमारी ने कहा कि दसवीं में 92 प्रतिशत अंक मिले थे. मेरा लक्ष्य डिफेंस में जाना है. प्रभात खबर ने हमारे हौसले को पंख लगा दिये. यहां आकर सम्मान पाना मेरे लिए सुखद अनुभूति है. यह जीवन में हमेशा याद रहेगा. प्रभात खबर का आभार, जिसने सम्मान दिया.

एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ की रिंकी कुमारी ने कहा कि प्लस टू में 89 प्रतिशत अंक हासिल हुए. आइएएस की तैयारी कर रही हूं. स्टूडेंट लाइफ में सम्मान मिलने से खुशी होती है. प्रभात खबर ने हमें सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. इसके लिए प्रभात खबर का शुक्रिया. आगे भी बेहतर करूंगी.

सिंदरी कॉलेज सिंदरी के हर्ष ने कहा कि प्लस टू में 86 प्रतिशत अंक लेकर पास किया हूं. प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होना मेरे लिए गौरवान्वित होने वाला पल है. मैं पत्रकार बनना चाहता हूं और समाज को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं. प्रभात खबर को शुक्रिया.

डीएवी प्लस टू कतरास के जैनब अली ने कहा कि 10वीं में 86 प्रतिशत अंक लेकर पास हुई हूं. भविष्य के लिए अभी कोई प्लानिंग नहीं नहीं है. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह काबिले तारीफ है. इस तरह के सम्मान से बच्चों के हौसलों को उड़ान मिलती है.

आइएसएल झरिया के अमिताभ मजूमदार ने कहा कि प्लस टू में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. मैं बी टेक करना चाहता हूं. स्टूडेंट लाइफ का यादगार पल रहेगा प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह. इसके लिए प्रभात खबर का दिल आभार है. आगे भी इस तरह के आयोजन होने चाहिए.

Also Read: Jharkhand News:झारखंड के गढ़वा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त को, सम्मानित होंगी प्रतिभाएं

दिल्ली पब्लिक स्कूल के अंचिता कनौडिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य सीए बनना है. प्लस टू में 93 प्रतिशत अंक लेकर पास हुआ हूं. प्रभात खबर की ओर से हर साल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वे आगे भी उच्च शिक्षा में बेहतर करते हैं.

कार्मेल स्कूल, धनबाद की तनिशा आर्या ने कहा कि मुझे एलएलबी करना है. जब मेहनत को सम्मान मिलता है, तो खुशी मिलती है. लक्ष्य को पाने का उत्साह दोगुना हो जाता है. हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रभात खबर का दिल से आभार है. आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.

राजकमल सरस्वती विद्या मनंदिर स्कूल की आरती कुमारी ने कहा कि मेरा सपना नीट क्वालिफाइ करना है. इसके लिए मैं अपना सौ प्रतिशत दे रही हूं. प्रतिभा सम्मान समारोह में भरे हॉल में सम्मान पाना सच में सुखद अनुभूति है. इससे आगे और मेहनत करने का हौसला मिलेगा. प्रभात खबर का धन्यवाद.

डीएवी कतरास की स्नेहा ने कहा कि डीएवी कतरास से प्लस टू में 88 प्रतिशत अंक लेकर पास हुई हूं. प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन के अपने स्लोगन को सिद्ध करता है. हम स्टूडेंट्स को सम्मान देकर प्रभात खबर ने हमारा मान बढ़ाया है. सच में यहां आकर बहुत अच्छा लगा.

धनबाद पब्लिक स्कूल की निष्ठा अग्रवाल ने कहा कि मेरा सपना सीए करना है. सम्मान पाकर अभिभूत हूं. सम्मान आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. प्लस यू में 95 प्रतिशत अंक के साथ पास हुई हूं. हमें सम्मानित करने के लिए शुक्रिया प्रभात खबर. खुद से मेरा वादा है, आगे भी बेहतर करूंगी.

शिक्षा से समाज में बेहतर पीढ़ी होती तैयार : संजय आनंद

गोल इंस्टीट्यूट के धनबाद सेंटर के निदेशक संजय आनंद ने कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर भविष्य के लिए एक बेहतर पीढ़ी तैयार कर रहे हैं. अगर बच्चे पढ़ाई के जरिए बेहतर मुकाम हासिल करते हैं, तो आने वाली दूसरी पीढ़ी का भी विकास का मार्ग तय हो जाता है. कहा कि बच्चों की परीक्षा माता-पिता के लिए भी अग्नि परीक्षा होती है. अगर इस अग्नि परीक्षा में कभी असफलता मिल जाये, तो विचलित नहीं होना चाहिए. छात्रों की अपनी रूची के अनुसार कॅरियर चुनना चाहिए. गोल इंस्टीट्यूट से पिछले 25 वर्षों में 16 हजार से अधिक छात्रों ने सफलता पायी है. गोल में छात्रों के लिए 100% तक स्कॉलरशिप दे रहा.

चाणक्य ने यूपीएससी की तैयारी को नयी दिशा दी : विनय मिश्रा

चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि आप प्रतिभावान हैं. आपमें आपार संभावनाएं हैं. जीवन के अगले दौर के लिए प्लानिंग कर लेनी चाहिए. उन्होंने चाणक्य आइएएस एकेडमी का जिक्र करते हुए बताया कि सिविल सर्विसेस की तैयारी के लिए शहर में एक बेहतर प्लेटफॉर्म है. छात्रों को इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए अब धनबाद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यूपीएससी की तैयारी को नया मकाम दिया है. इस संस्थान की स्थापना 1993 में दिल्ली के मुखर्जी गर में उनके बड़े भाई एके मिश्रा ने दी है.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : 200 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, सिमडेगा DC बोले- हार्ड वर्क है सफलता की कुंजी

शिक्षा के माध्यम से ही खुद को प्रकाशित कर सकते हैं : रिचि रवि

केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक रिचि रवि ने प्रभात खबर को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा से अर्जित ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी है. यह जीवन को सही दिशा प्रदान करती है. इस लिए विद्यार्थियों को अपने जीवन को सही दिशा देने के लिए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी चाहिए. यही उनके जीवन में सफलता के द्वार खोलेगी. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों का साझा करते हुए इसका महत्व बताया. अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई पर सही निवेश की सलाह दी. अंत में सम्मान पाने वाले सभी छात्र व छात्राओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

शिक्षा समाज को प्रकाशित करता है : श्याम पांडेय

99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीइओ श्याम पांडेय ने प्रभात खबर को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. विद्यार्थियों से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए तारीफ की. साथ पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए कड़ी मेहतन करते रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि उनमें शिक्षा के जरिए समाज में परिवर्तन लाने की क्षमता है. छात्रों में आपार संभावनाएं हैं. इस लिए वह खूब पढ़ें, खूब आगे बढ़ें और शिक्षा के माध्यम से समाज को प्रकाशित करें. शिक्षा ही उनके लिए सफलता का द्वार खोलेगा. शिक्षा से ही देश मजबूत होगा. हमारे युवा उच्च शिक्षा हासिल कर देश को एक नयी दिशा दे सकते हैं.

मेधावी छात्रों को एमिटी विवि में शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप : सपन

एमिटी यूनिवर्सिटी के डॉ सपन कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी 12वीं में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देती है. एमिटी विवि में छात्रों का शानदार प्लेसमेंट रिकार्ड है. कंप्यूटर साइंस की छात्रा को पालो अल्टो ने 46.99 लाख के पैकेज का ऑफर किया है. उनके विवि में बायो टेक्नोलॉजी, बीबीए, एमबीए, इंजीनियरिंग, लिटरेचर, कॉमर्स, डिपार्टमेंट में बीकॉम, एमकॉम के कंप्यूटर साइंस में बीएससी आइटी बीसीए एमसीए के साथ फॉरेस्ट्री, वाइल्ड लाइफ साइंस और बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई इसी सत्र में चालू किया गया है.

Also Read: Pratibha Samman Ceremony: चतरा के 500 हाेनहार छात्र-छात्राएं को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें

इक्फाई अपने छात्रों को सक्षम पेशेवर बनाता है : सुमित राठौर

इक्फाई विवि के सुमित राठौर ने बताया कि यह उच्च शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है. इक्फाई विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थी को सक्षम पेशेवर के रूप में तैयार करता है. इस विवि के पूर्व छात्र आज प्रतिष्ठित कंपनियों में काम कर रहे हैं. विवि में अनेक कोर्सेस उपलब्ध हैं. जिसमें मैनेजमेंट, फाइनेंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, एकाउंटिंग, लॉ , इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, कॉमर्स, इंजीनियरिंग , साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ये सारे कोर्सेज के यूजी और पीजी की डिग्री दी जाती है. इसके साथ ही पीएचडी और पार्ट टाइम मैनेजमेंट भी यहां होता है. यहां छात्रों की योग्यता के आधार पर 20 से 50% तक छात्रवृत्ति दी जाती है.

मेंटर्स एडुसर्व 10वीं व 12वीं के टॉपर्स को देगा निःशुल्क शिक्षा : पंकज

पूर्वी भारत के अहम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के पंकज दुबे ने मौके पर घोषणा की कि जो विद्यार्थी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉप 10 में शामिल हैं. उन्हें उनके संस्थान के अचीवर्स कैंपस में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी. इसके अलावा विभिन्न बोर्ड के 10वीं व 12वीं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. उनके संस्थान में मूल कॉन्सेप्ट पर फोकस किया जाता है. जेइइ, मेडिकल, एनटीएसइ व ओलिंपियाड की तैयारी करायी जाती है. संस्थान में छात्रों की समय पर काउंसेलिंग की जाती है. इसमें छात्रों को तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाता है.

समारोह में इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर मेंटर्स एडुसर्व के अतिक आलम, गुरुकुल कतरास के रंजीत सिंह, साई नाथ यूनिवर्सिटी के एसपी अग्रवाल भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रभात खबर धनबाद यूनिट के यूनिट हेड अनूप सरकार स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में जिले भर के सीबीएसइ, सीआइएससीइ और जैक बोर्ड से संबद्ध स्कूलों, इंटर कॉलेजों और कॉलेजों के 10वीं और 12वीं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : मेधावी विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, कहा- लक्ष्य हासिल करने में मिलेगी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें