16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : कोडरमा में सम्मान पाकर 300 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे

कोडरमा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ. इस मौके पर करीब 300 विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सम्मानित करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है.

Prabhat Khabar Pratibha Samman: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में किया गया. इस दौरान करीब 300 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के जिला टॉपर्स के साथ ही CBSE और ICSE बोर्ड के टॉपर और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले करीब 300 विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. सम्मान लेने को लेकर विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक और स्कूल के शिक्षकों में भी उत्साह दिखा.

Undefined
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : कोडरमा में सम्मान पाकर 300 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे 3

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होगा आमूलचुल परिवर्तन : अन्नपूर्णा

बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा वर्षों से यह कार्यक्रम किया जाता है, यह सराहनीय है. प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही नये बैच को प्रेरणा मिलती है. इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है. मंत्री ने कहा कि कोविड काल में सबसे बुरा असर शिक्षा जगत पर पड़ा. पर, आज जिला प्रशासन व अभिभावकों के प्रयास से परीक्षा परिणाम में कोडरमा जिला पूरे झारखंड में टॉपर बना है. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है, यह सम्मान आपके जीवन की शुरुआत है, आगे कई मुकाम बाकी हैं. अन्नपूर्णा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बड़ा बदलाव है. इससे शिक्षा व्यवस्था में आमूलचुल परिवर्तन हो रहा है और आगे भी नजर आएगा. इस नीति ने विद्यार्थियों के लिए कई द्वार खोल दिए हैं. व्यवसायिक शिक्षा हासिल कर बच्चे आगे बढ़कर जीवन में सफलता अर्जित कर सकते हैं. बच्चों के लिए अंग्रेजी की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. क्षेत्रीय भाषा में भी पढ़ाई की सुविधा बहाल की गई है. उन्होंने आगे कहा कि कोडरमा व झुमरीतिलैया की पहचान अभ्रक व फरमाइशी गीतों को लेकर पुराने समय से रहा है इस पहचान को और आगे ले जाने के लिए हम सभी को मिलजुलकर प्रयास करना होगा.

Undefined
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : कोडरमा में सम्मान पाकर 300 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे 4

शिक्षा विकास का मूल मंत्र, उत्तर पूर्वी भारत का पूर्ण साक्षर जिला होगा कोडरमा : DC

अपने संबोधन में डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है, इसे सबको समझने की जरूरत है. कितनी मुश्किलों को आपने पार किया यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है कि आज आप कहां खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोडरमा की छवि में सुधार लाना जरूरी है और यही प्रयास कर रहा हूं, बच्चे भी इस प्रयास में शामिल हों. साक्षरता की राह में हम निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं में निखार लाने में मिल का पत्थर साबित होगा. इस आयोजन के लिए हम पूरी टीम को बधाई देते हैं. डीसी ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट रेल सहित अन्य अभियान ने जिले का मान बढ़ाया है. हमारा अगला प्रयास जिले को पूर्ण साक्षर बनाने का है. अब तक 15 गांव पूर्ण रूप से साक्षर हो गए हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त, 2023 तक कोडरमा जिला को पूर्ण रूपेण साक्षर बना दूंगा. यह उत्तर पूर्वी भारत का पहला पूर्ण साक्षर जिला बनेगा.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : मेधावी विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, कहा- लक्ष्य हासिल करने में मिलेगी मदद

चुनौती कोई भी हो प्रयास से उसे पूरा किया जा सकता है : पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज प्रभात खबर सम्मानित कर रहा है यह अच्छी पहल है. प्रतिभावन बच्चों को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है, पर जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाए हैं उन्हें इनसे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनौती कोई भी हो, प्रयास से उसे दूर किया जा सकता है. यह कार्यक्रम इसी बात का प्रमाण है. सफलता का रूप अलग-अलग होता है, अपने अंदर की प्रतिभा को जगाएं और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. ऐसे में हमेशा नया मुकाम मिलता है. एसपी ने कहा कि आज जानकर बहुत हर्ष हो रहा है ग्रामीण इलाकों के बच्चे अच्छा अंक लाकर अपनी पहचान बना रहे हैं. लगातार प्रयास से इस तरह की सफलता जरूर मिलती है.

अपने हुनर के हिसाब से करें करियर का चयन : एसडीओ

एसडीओ मनीष कुमार ने मेधावी विद्यार्थियों को खूब प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि 13 साल पहले ऐसे ही कार्यक्रम में हम विद्यार्थी के रूप में शामिल हुए थे. उसी समय मुझे काफी खुशी हुई थी. हर क्षेत्र के टॉपर सम्मान के हकदार हैं. इससे बच्चो का मनोबल बढ़ता है. एसडीओ ने कहा कि भविष्य नहीं दिखता पर उसकी परछाई दिख जाती है. उन्होंने बच्चों से अपील किया कि टॉप करने की परंपरा को बरकरार रखें. करियर का चयन अपने हुनर के हिसाब से करें. उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम निश्चित तौर पर बच्चों के लिए अच्छा प्लेटफार्म साबित होता है. यह बच्चों के मनोबल को ऊंचा करेगा.

सफलता के रूप अलग-अलग होते हैं : डीएफओ

वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह आयोजन प्रतिभाओं के निखार के लिए महत्वपूर्ण है. पूरी टीम इसके लिए बधाई का पात्र है. वहीं जिला प्रशासन भी बेहतर परिणाम के लिए बधाई का पात्र है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एकाग्रता भी जरूरी है, शिथिलता से दूर रहें. उन्होंने कहा कि बच्चों की इस सफलता में अभिभावकों व शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है. डीएफओ ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के रूप अलग-अलग होते हैं इसे समझ कर आगे बढ़ने की जरूरत है. हो सकता है आप किसी चीज में सफल न हो सकें तो हताश न हो, बल्कि उसे चुनौती के रूप में लेते हुए आगे बढ़ें.

Also Read: इनोवेटिव टीचिंग के लिए जमशेदपुर की शिप्रा मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, इनके बारे में जानें

ऊर्जावान विद्यार्थी आगे चलकर राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे : डॉ वर्णवाल

शिक्षाविद् व पासवा के जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि प्रभात खबर इस आयोजन के लिए बधाई का पात्र है, प्रतिभाओं को निखारने में यह कार्यक्रम कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे ऊर्जावान हैं वे आगे तरक्की का मुकाम हासिल कर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे.

प्रतिभा गांव की गलियों में भी है : गोविंद खनाल

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक गोविंद खनाल ने कहा कि प्रतिभाओं को तरासने की प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है, प्रतिभा गांव में है, गलियों में है, जरूरत है उसे निखारने की है, जो प्रभात खबर का मंच कर रहा है. इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को एक नई ऊर्जा मिलती है और वे अधिक बेहतर करने का प्रयास करते हैं.

शिक्षा के विकास में कारगर कदम है आयोजन : सरबजीत राय

RIT के उप निदेशक सरबजीत राय ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल शिक्षा के विकास में कारगर कदम है, इससे प्रतिभाओं में और भी निखार आएगा. प्रभात खबर की टीम इसके लिए बधाई की पात्र है, सफलता उसी का कदम चुमती है जो परिश्रम करते हैं. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से अपने संस्थान रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में विशेष रियायत/छात्रवृत्ति देने की घोषणा की.

Also Read: रामगढ़ के कुजू की तीन पंचायतों में पानी की समस्या से भड़के ग्रामीण, जलमीनार के मेन गेट में जड़ा ताला

सुदूरवर्ती गांवों के बच्चे भी हुए सम्मानित

इस मौके पर प्रभात खबर ने इस बार 10वीं व 12वीं के टॉपरों के साथ ही विषम परिस्थिति में पढ़ाई कर शानदार अंक लाने वाले सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों को भी सम्मानित किया, जिसकी अतिथियों ने सराहना की. इससे पहले समारोह का विधिवत उद्घाटन डीसी, एसपी, डीएफओ व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह में पहुंचे अतिथियों का प्रभात खबर परिवार की ओर से कोडरमा के ब्यूरो प्रमुख विकास कुमार, मार्केटिंग के दिलीप सिंह, संवाददाता राजेश सिंह, गौतम राणा, किशोर यादव, साहिल भदानी, सुधीर सिंह, इंद्रदेव पांडेय, सुनील कुमार, विजय शर्मा व नवल किशोर ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. समारोह का संचालन मनोज सिंह ने किया.

रिपोर्ट : विकास कुमार, कोडरमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें