20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 लाख की PCC सड़क 21 दिन भी नहीं चली, धनबाद MP आवास के सामने बनी सड़क का देखिए हाल

धनबाद नगर निगम की ओर से 21 लाख रुपये की लागत से बनायी गयी सड़क 21 दिन भी नहीं चल पायी. सांसद पीएन सिंह के घर के सामने बनी सड़क पर गिट्टी नजर आने लगे हैं. जगह-जगह गड्ढे दिख रहे हैं. नगर आयुक्त ने भी माना की ठेकेदार ने खराब काम किया है. दोबारा ढलाई करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar Special: धनबाद नगर निगम (Dhanbad Municipal Corporation) की तरफ से 21 लाख रुपये की लागत से अनुग्रह नगर धनसार में बनायी गयी सड़क 21 दिन भी नहीं चल पायी. सांसद पशुपति नाथ सिंह के घर के सामने बनी इस सड़क की ढलाई चार-पांच अगस्त को हुई थी. पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मध्यम रेंज की बारिश में ही कई स्पॉट पर सड़क से सीमेंट बह गया है, गिट्टी नजर आने लगी है. सड़क की मोटाई भी कम हो गयी है.

विकास का एक चेहरा यह भी

धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 33 में अनुग्रह नगर चौक से जगन्नाथ मंदिर तक नगर निगम की तरफ से पीसीसी का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 500 फीट सड़क के निर्माण कार्य की लागत 21,67,656 रुपये है. यह काम मां संगीता इंटरप्राइजेज को मिला. सांसद के आवास तथा निवर्तमान वार्ड पार्षद मेनका सिंह के घर होते हुए यह सड़क मंदिर के अंतिम छोर तक बनी है. कुछ काम बचा हुआ है.

जांच टीम ने काम की गुणवत्ता सही नहीं पाया

ढलाई होने के कुछ दिनों बाद ही सड़क में दरार पड़ गयी. सीमेंट बह गया. मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत सांसद तथा नगर आयुक्त से की. सांसद की शिकायत पर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने एक जांच टीम बनायी. जांच टीम ने पाया कि काम की गुणवत्ता सही नहीं है. नौ की जगह पांच से छह इंच ही ढलाई की गयी है.

Also Read: लॉ कॉलेज धनबाद के प्राचार्य ने कॉलेज जाना छोड़ा, साक्ष्य दिखाते हुए सचिव पर लगाये गंभीर आरोप

सांसद ने नगर आयुक्त को भेजा पत्र

सांसद पीएन सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. मुहल्ले के लोगों को हो रही परेशानी की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए बेहतर सड़क निर्माण कराने की मांग की है. कहा कि खराब सड़क के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

जांच टीम के समक्ष ही कुछ फीट पर हुई ढलाई

सड़क की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद के बाद जांच को पहुंची नगर निगम की टीम ने एक स्थान पर खुद ढलाई करवायी. यहां की निवर्तमान वार्ड पार्षद मेनका सिंह ने कहा कि शिकायत के बावजूद काम की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है. कहीं भी प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं हुआ. तेज बारिश हुई तो इसका गड्ढे में तब्दील होना तय है.

संवेदक ने खराब काम किया है : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नेतृत्व में सड़क की जांच करायी गयी है. प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुणवत्ता सही नहीं है. संवेदक को खराब हुई सड़क को तोड़ कर दुबारा ढलाई कराने को कहा गया है. अगर दुबारा ढलाई नहीं हुई तो संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. अभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. निगम की टीम काम पर नजर रखे हुए है.

Also Read: Jharkhand: पलायन निगल गया गोमिया सिमराबेड़ा गांव के मेहीलाल का परिवार, मां को मिट्टी भी नहीं दे सका बेटा

रिपोर्ट : संजीव कुमार, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें