13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: झारखंड सरकार की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू

झारखंड सरकार की 'आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम आगामी 12 अक्टूबर से दो चरणों में शुरू हो रही है. इस कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी अंतिम चरण में है. इस संबंध में धनबाद डीसी संदीप सिंह ने प्रभात खबर से विस्तार से बातचीत की.

Prabhat Khabar Special: मनरेगा (MGNREGA) के तहत धनबाद जिला के सभी राजस्व गांवों में पांच-पांच योजनाएं ली जायेंगी. इसमें जल संरक्षण, खेल मैदान के विकास, बिरसा हरित क्रांति से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. यह बातें धनबाद डीसी संदीप सिंह ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कही.

1358 राजस्व गांवों में योजनाओं के चयन का निर्देश

धनबाद डीसी संदीप सिंह ने कहा कि इस वर्ष समय से बारिश नहीं होने से धनरोपनी बहुत नहीं हो पायी है. ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है. इसको देखते हुए मनरेगा से सभी 1358 राजस्व गांवों में योजनाओं का चयन करने को कहा गया है. ग्रामीण विकास से संबंधित अधिकारियों, सभी बीडीओ को इसके चयन के लिए कहा गया है. किसी भी योजना के लिए राशि की बाध्यता नहीं है. जल संरक्षण, खेल मैदान के विकास, अमृत सरोवर, बिरसा हरित क्रांति से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है. इन योजनाओं को लाने का एक उद्देश्य रोजगार की तलाश में लोगों के पलायन को रोकना भी है. लोगों को उनके गांव में ही रोजगार देने की कोशिश हो रही है.

आपकी सरकार, आपका अधिकार, आपके द्वार की तैयारी पूरी

उपायुक्त ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 12 अक्तूबर को एक साथ जिले के सभी पंचायत, वार्ड में शुरू होगा. इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है. जिला स्तर के अधिकारी भी पंचायतों में जायेंगे. दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी 256 पंचायत, धनबाद नगर निगम के सभी 55 वार्ड तथा चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्डों में कम से कम एक बार कैंप लगाया जायेगा. इन कैंपों में सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन लिये जायेंगे. जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए कैंपों में सीएसपी के सहयोग से ऑनलाइन आवेदन करवाया जायेगा. साथ ही सर्वजन पेंशन योजना के तहत भी आवेदन लिये जायेंगे.

Also Read: Indian Railways News: दुमका से दिल्ली के लिए जल्द चलेगी बासुकिनाथधाम एक्सप्रेस

पंचायत और वार्ड में लगने वाले कैंपों में जमीन का लगान रसीद भी कटेगा

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी धनबाद जिला में इस अभियान के दौरान पेंशन संबंधी आये आवेदनों का निबटारा सबसे ज्यादा हुआ था. लगभग 25 प्रतिशत नये लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया गया था. इस बार सभी योग्य को इस योजना का लाभ दिलाने की कोशिश हो रही है. इस वर्ष अभियान के तहत पंचायतों तथा वार्डों में लगने वाले कैंपों में जमीन का लगान रसीद भी कटेगा. भू-स्वामी वहां आ कर इसका लाभ ले सकते हैं.

नवंबर से शुरू होगा कंबल वितरण

डीसी ने कहा कि अभियान के दूसरे चरण में जो एक नवंबर से शुरू हो रहा है के दौरान कंबल वितरण भी होगा. कंबल खरीदने के लिए टेंडर हो चुका है. सर्दी शुरू होने से पहले ही लोगों को हर हाल में कंबल दिया जायेगा. साथ ही कैंपों में केसीसी, असंगठित मजदूरों का इ-श्रम निबंधन पोर्टल पर निबंधन के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, दिया निर्देश

वहीं, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. कार्यक्रम का पहला चरण 12 से 22 अक्तूबर तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर तक होगा. पिछले वर्ष के कार्यक्रम में धनबाद जिला आवेदन प्राप्त करने में द्वितीय स्थान पर था.

Also Read: Jharkhand Crime News: जमशेदपुर के एक कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी, परिवार संग घूमने जाना पड़ा महंगा

शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का उद्देश्य

आवेदनों के निष्पादन का प्रतिशत पूरे राज्य में अच्छा रहा था. अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए पंचायतों में शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने को कहा गया. फूलो-झानो, सावित्रीबाई फूले, सीएमइजीपी सहित सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का उद्देश्य रखे. सभी योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों को प्रदान करने के लिए उनसे आवेदन प्राप्त कर जांच करने के उपरांत उन्हें योजना का लाभ प्रदान करें.  धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करें.  बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, भूमि सुधार उप समाहर्ता  सतीश चंद्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें