18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: लोहरदगा में नहीं थम रहे सड़क हादसे, एक साल में 60 लोगों की गयी जान

लोहरदगा में रोड सेफ्टी अभियान के बावजूद सड़क हादसों की रफ्तार कम नहीं हो रही है. एक साल में 100 सड़क दुर्घटनाओं में 60 लोगों की जान चली गयी. वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रोड सेफ्टी को लेकर जिले वासियों को जागरूक होना होगा.

Prabhat Khabar Special: लोहरदगा जिले में सड़क सुरक्षा (Road Safety) संबंधी तमाम जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी सड़क हादसों में कोई कमी नहीं हो पा रही है. इस साल जनवरी से लेकर अब तक सड़क दुर्घटनाओं के करीब 100 मामलों में 6 दर्जन से अधिक लोगों ने असमय काल के गाल में समा गए. वहीं, इससे अधिक लोग सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल भी हुए.

सड़क हादसों में नहीं आयी कमी

वैसे लोहरदगा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया जाता रहा है. इन बैठकों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दिशा में डीसी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाते रहे. इस क्रम में शहरी क्षेत्रों के अलावे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहनों की जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों के जांच के दौरान वाहनों से संबंधित कागजातों के साथ- साथ ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट की भी चेकिंग किया जा रहा है. वाहन जांच अभियान के दौरान पकड़े गए कई वाहन चालकों से अब तक लगभग तीन लाख से अधिक रुपये की जुर्माना भी वसूली गई. बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं हो पा रही है. आमतौर पर देखा जाए, तो सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें टीन एजर युवाओं की हुई. सड़कों पर कई युवा फिल्मी अंदाज में फुल स्पीड में आड़े-तिरछे तरीके से अपने बाइकों को चलाते हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है.

जनवरी से जून माह में सड़क हादसों की स्थिति

मालूम हाे कि जनवरी माह में छह सड़क दुर्घटनाओ में तीन लोगों की जान गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं, फरवरी माह में आठ सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों ने अपनी जान गवाएं. मार्च माह में 10 सड़क हादसों में छह लोग असमय काल के गाल में समाएं तथा एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं, अप्रैल माह में आठ सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान गई तथा आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए. मई माह में सात सड़क हादसों में पांच लोगों की जानें गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जून माह में भी सात सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान गई. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए.

Also Read: Jharkhand News: Expiry होने से पहले ही दुमका के जंगल में मिली कीमती दवाइयां, जलाने का भी हुआ प्रयास

जुलाई से 10 दिसंबर तक की स्थिति

वहीं, जुलाई माह में 13 सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों का असमय मौत हो गया. साथ ही 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि 28 लोगों को मामूली चोट आयी. अगस्त माह हुई आठ सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान गई तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जबकि सितंबर माह में नौ सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की असमय मौत हुई तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा तीन लोगों को मामूली चोट आयी. अक्टूबर माह में छह सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान गई तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी. इसके अलावा नवंबर माह में भी सड़क दुर्घटनाओं में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान गई है. बीते शनिवार को पतराटोली के पास हुई सड़क दुर्घटनाओं में 18 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस तरह देखा जाए, तो जनवरी से लेकर अब तक हुई लगभग एक सौ सड़क दुर्घटनाओं में 60 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी है, जबकि इन सड़क हादसों में लगभग एक सौ लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें