प्रभात खबर युवा संवाद कार्यक्रम : सोशल मीडिया में अधिक समय नहीं देने का युवाओं ने लिया संकल्प
हजारीबाग में प्रभात खबर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने अपनी राया रखते हुए नये साल में अपने कार्यों का संकल्प लिया. इस दौरान सोशल मीडिया में अधिक समय नहीं देने की बात कही. वहीं, शिक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर भी दिया.
Jharkhand News: प्रभात खबर का युवा संकल्प कार्यक्रम गुरुवार को हजारीबाग के कौशल्या प्लाजा स्थित सभागार में हुआ. इसमें सैकड़ों युवकों ने भाग लिया. इस मौके पर युवाओं ने अपने संकल्प को सार्वजनिक किया. नये वर्ष को लेकर युवाओं में कुछ ज्यादा ही उत्साह है. हर कोई खुश नजर आ रहा है. नये साल के स्वागत के साथ युवा खुद में भी परिवर्तन लाने की बात कह रहे हैं. यही वजह है कि वे नये संकल्प ले रहे हैं. युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के संवाददाता जमालउद्दीन ने किया. सैकड़ों युवक प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
युवाओं का संकल्प उन्ही की जुबानी
युवा सोहिल निषाद ने कहा कि सोशल मीडिया के लिए समय निर्धारित करने का संकल्प लेता हूं संकल्प लेकर अपने कीमती समय को बचायेंगे. वहीं, रूमा कुमारी ने कहा कि मैं संकल्प लेती हूूं कि 2023 में शहर के भिखारी या बुजुर्गो के लिए खुद काम करूंगी. कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का संकल्प लिया है. काजल कुमारी ने कहा कि मैं नये साल में अपने मुकाम तक पहुंच कर आवाज की हर संभव मदद व नारी सम्मान का संकल्प लिया है.
गरीब और असहाय लोगों की होगी मदद
हर्षवर्द्धन कुमार ने सेहत पर विशेष ध्यान देकर अपने लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया है. वहीं, सृष्टि कुमारी ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को यथा संभव मदद करने का संकल्प लिया. विवेक कुमार ने कहा कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल के लिए जागरूक करूंगा. शशांक शेखर ने कहा कि नये साल में हम अपने सभी कार्य को और भी बेहतर तरीके करने का संकल्प लिया हूं. मनीष भारद्वाज ने टाइम मैनेजमेंट सुधारने का संकल्प लेते हुए सकारात्मक दिशा में काम करने की बात कही.
लोगों को जागरूक करने का संकल्प
कोरोना की दस्तक को लेकर गंभीर निखिल आनंद ने इससे बचाव के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. वहीं, रिया रानी ने महिलाओं की सुरक्षा, मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ्य रखने के लिए महिलाओं को जागरूक करने का संकल्प लिया. दीपक कुमार दास ने नये साल में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प लिया. शत्रुघ्न राम ने ट्रैफिक नियमों का खुद पालन करने ओर इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की बात कही.
सिविल सेवा में जाने का संकल्प
कजल कुमारी सिंह ने नये साल में सिविल सेवा में जाने का लिया संकल्प. स्नेहा सिन्हा ने अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का संकल्य लिया. मुनमुन कुमार ने कहा कि मैं अपनी सफलता के बाद अपने समाज को अपना शत-प्रतिशत समय देने का संकल्प लेता हूं. नंदू कुमार मेहता ने पर्यावरण से जुड़े मामलों में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना
राजकुमार साव ने सबसे मिलजुल कर रहने का संकल्प लिया. शुभम कुमार ने जल संरक्षण के कार्य को करने का संकल्प लिया. पूजा कुमारी ने कहा कि अज्ञान को ज्ञान देना, शिक्षित को शिक्षा देना मेरा संकल्प रहेगा. खुशबू कुमारी ने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष देने का संकल्प लेती हूं. अंशु कुमारी ने कहा कि इस वर्ष अपने पॉकेट मनी को बचाकर गरीबों की सेवा करने का संकल्प मैंने लिया है.
बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प
धनंजय कुमार ने अपने अंदर जो कमी है, उसे इस साल दूर करने का संकल्प लिया. वहीं, सुरभि कुमारी ने बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोलने का संकल्प लिया. इसके अलावा मनीष कुमार ने साल 2023 में सिविल सेवा में जाने का संकल्प लिया. करण शेखर ने प्रशासनिक पदाधिकारी बनकर माता-पिता का सपना पूरा करने का संकल्प लिया. वहीं, विपिन कुमार ने सेमिनार के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है.
रिपोर्ट : जमालउद्दीन, हजारीबाग.