चतरा : जमीन विवाद में प्रदीप यादव की गयी जान, पुलिस ने महिला सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चतरा पुलिस ने प्रदीप यादव हत्याकांड का खुलासा किया है. उसकी हत्या जमीन विवाद के कारण हुई. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चतरा, मो तसलीम : चतरा सदर पुलिस ने प्रदीप यादव हत्याकांड का खुलासा किया है. आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी, खून लगा वस्त्र समेत अन्य सामान बरामद किया है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत अकौना गांव निवासी सुनील यादव, रामस्वरूप यादव, सरिता देवी, बबिता देवी और सुरेश यादव शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों को दी.
जमीन विवाद में प्रदीप की हुई हत्या
एसडीपीओ ने बताया कि प्रदीप यादव की हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. बताया गया कि 29 मार्च को अकौना गांव निवासी प्रदीप यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी कलशवा देवी के आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड संख्या 69/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
Also Read: झारखंड : देवघर में डीजे संचालक को पैसों के लेनदेन में मारी गोली, पुलिस ने किया खुलासा
जांच-पड़ताल में पुलिस को मिले कई अहम सुराग
जानकारी मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. इस मामले का खुलासा करने के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला सहित कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया.
टांगी से मारकर प्रदीप की हत्या की गयी
एसडीपीओ ने बताया कि प्रदीप और गिरफ्तार आरोपियों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. घटना के दिन प्रदीप अपनी जमीन पर घर निर्माण सामग्री गिराया था. इसी को लेकर विवाद हो गया. जिसमें टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक बीना कुमारी, विकास कुमार और जिला बल के कई जवान शामिल थे.