इस माह से नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ही उसे राशन मिलेगा. कार्डधारियों को इस योजना से प्रति यूनिट पांच किलो अनाज एक रुपये किलो की दर से मिलता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 1:47 PM

जन वितरण दुकानों से मिलने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना का लाभ अब कार्डधारियों को नहीं मिलेगा. अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ही उसे राशन मिलेगा. कार्डधारियों को इस योजना से प्रति यूनिट पांच किलो अनाज एक रुपये किलो की दर से मिलता था. लेकिन अब उसे कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी. जनवरी माह से मिलने वाला राशन लोगों को नि:शुल्क मिलेगा. इसके अंतर्गत अंत्योदय कार्डधारियों को 35 किलो राशन मिलेगा.

प्रखंड एवं नगर निगम क्षेत्र में कितने कार्डधारी

प्रखंड लाल पीला कुल

टुंडी 18956, 1748 20,704

पूर्वी टुंडी 9970 1088 11,058ं

तोपचांची 27,705 2505 30,382

बाघमारा 51,617 4582 56,199

गोविंदपुर 43, 480 2827 46,307

धनबाद सह केंदुआडीह सह जोगता 8136 681 8817

बलियापुर 25,053, 2243 27,296

निरसा सह चिरकुंडा 64006, 5137, 69143

धनबाद नगर निगम 1,55,605 11971 167576

चिरकुंडा नगर परिषद 7508 0066 7574

क्या कहते हैं अधिकारी

दिसंबर माह के बाद प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना बंद कर दी गयी है. जनवरी माह से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला अनाज मुफ्त मिलेगा. अंत्योदय कार्डधारियों को 35 तथा पीएच कार्ड होल्डरों को प्रति सदस्य पांच किलो के हिसाब से अनाज मिलेगा, जिसमें चावल व गेहूं शामिल रहेगा.

योगेंद्र प्रसाद, एडीएम (आपूर्ति), धनबाद

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

Next Article

Exit mobile version