झारखंड में दो माह का राशन नहीं मिलने से लाभुकों में आक्रोश, गोदाम बंद, संचालक भी थे नदारद

जब सोमवार को बंद पड़े एफसीआई गोदाम के समक्ष अनाज रिसीव करने वाले गोदाम संचालक नदारद दिखे. इस बाबत उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह ने गोदाम पहुंच कर मामले की जानकारी ली. सोमवार की सुबह सात बजे एक ट्रक पहुंचा था. ट्रक चालक को गोदाम खुलने का इंतजार करते हुए देखा गया.

By Guru Swarup Mishra | November 7, 2022 10:08 PM
an image

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में सितंबर और अक्टूबर महीने का गरीबों को मिलने वाला राशन वितरण नहीं किया गया है. इससे कार्डधारियों में आक्रोश है. इनका आक्रोश उस समय और बढ़ गया, जब सोमवार को बंद पड़े एफसीआई गोदाम के समक्ष अनाज रिसीव करने वाले गोदाम संचालक नदारद दिखे. इस बाबत उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह ने गोदाम पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले सितंबर व अक्टूबर का राशन दस नवंबर तक पंचायत और गांव के डीलरों के बीच वितरित किया जाना है, लेकिन अब तक गोदाम के संचालक के द्वारा इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है.

लापरवाही से लाभुकों में आक्रोश

सोमवार की सुबह सात बजे एक ट्रक पहुंचा था. ट्रक चालक को गोदाम खुलने का इंतजार करते हुए देखा गया. यहां तक कि सोमवार को गोदाम में ताला भी लटका हुआ था. एक ओर जहां पंचायत में डीलरों तक राशन दो माह का नहीं पहुंचने पर कार्डधारियों में आक्रोश है, वहीं गोदाम के संचालक का नहीं होना भी लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बगोदर प्रखंड को दोनों माह का चावल आवंटन होना है. इसे नवंबर माह के पहले सप्ताह में वितरित भी किया जाना है, लेकिन अभी तक एफसीआई गोदाम से राशन पंचायत के डीलरों तक नहीं पहुंचा है. इसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना दी गयी, तो वो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मौजूद थे. गोदाम संचालक ने एजीएम गिरिडीह में होने की बात कही.

Also Read: धनबाद में ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व को लेकर झामुमो व मासस आमने-सामने, कंपनी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जल्द डीलरों को भेजा जायेगा अनाज

सहायक गोदाम प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि आनाज का आवंटन प्राप्त हुआ है. किसी कार्य से गिरिडीह में होने के कारण अनाज को गोदाम में रखा नहीं जा सका. जल्द ही सभी पंचायतों में आवंटित आनाज को डीलरों के पास भेजा जाएगा. आक्रोश व्यक्त करने वालों में कौलेश्वर महतो, दिनेश कुमार सिंह, यमुना सिंह, शंकर यादव ,सुरेश सिंह ,नरेश सिंह , मनोज सिंह ,राजदेव सिंह, चंद्रिका सिंह, बलदेव महतो, आलम अंसारी, सुबोध कुमार सिंह, पवन कुमार महतो मौजूद थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Exit mobile version