Loading election data...

झारखंड: खरसावां की नौ सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाता है. केंद्र सरकार ने खरसावां की नौ सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 6:43 PM
an image

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र की 9 सड़कों की स्वीकृति दी गयी है. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने नौ सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी है. इसके तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 81.92 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इन सड़कों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र के बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

गांवों की बढ़ती है कनेक्टिविटी

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाता है. इस गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ती है.

Also Read: झारखंड के पर्यटन व धार्मिक स्थलों का होगा विकास, बनेंगे खेल स्टेडियम, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

इन सड़कों के जीर्णोद्धार की मिली है स्वीकृति

खरसावां प्रखंड: 7.05 किमी लंबी बुरुडीह से जारकाटोला, 5.6 किमी लंबी चिलकु से बिटापुर रोड़ होते हुए रायडीह व 9.29 किमी लंबी देहरीडीह से मोलाडीह, दलाईकेला होते हुए सोनापोसी

कुचाई प्रखंड: 6.2 किमी लंबी चाटूसाहा से जेंकारु व 14 किमी लंबी कुचाई से कुडिंयामार्चा, रेगाडीह चाकड़ी होते हुए चिरुडीह

Also Read: जल जीवन मिशन: केंद्र सरकार ने झारखंड को दिए 10 हजार करोड़, खर्च हुए 3 हजार करोड़, क्या बोले सांसद संजय सेठ?

इन सड़कों के जीर्णोद्धार की मिली है स्वीकृति

सरायकेला प्रखंड: 9.95 किमी लंबी उकरी से पलाशडीह, सिंदरी, भालुकपाहाड़ी होते हुए शोभापुर तथा 11.60 किमी लंबी धातकीडीह से हाथिया, पांड्रा होते हुए सरायकेला

गम्हरिया: 6.35 किमी लंबी रंगामाटिया से नारायणपुर होते हुए घाघी तथा 11.88 किमी लंबी बांधडीह से टेंटोपोशी, गुरा होते हुए रंगामाटिया

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Exit mobile version