Loading election data...

Guru Pradosh Vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय

Guru Pradosh Vrat: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. प्रदोष व्रत देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस दिन शिवजी की पूजा करने से जातक के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.

By Radheshyam Kushwaha | October 25, 2023 9:25 AM
undefined
Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 9
प्रदोष व्रत कब है?

ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने बताया कि प्रदोष व्रत बृहस्पतिवार को पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा. इस साल अक्टूबर यानि अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत 26 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि गुरु प्रदोष व्रत रखने से शत्रुओं पर विजयी मिलती है और जातक के सभी कार्य बिना विघ्न-बाधा के पूरे होते हैं.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 10
प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और 27 अक्टूबर को 6 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. प्रदोष व्रत में प्रदोष काल पूजा का बड़ा महत्व है. इसलिए प्रदोष काल मुहूर्त का ध्यान रखते हुए इस बार 26 अक्टूबर को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 11
प्रदोष काल पूजा का मुहूर्त

अश्विन मास का प्रदोष व्रत 26 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. गुरुवार को शाम 5 बजकर 41 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 16 मिनट तक प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त है.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 12
प्रदोष व्रत पूजा विधि

गुरुवार को सुबह स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें, इसके बाद मंदिर में धूप-दीप जलाएं. शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. भगवान शिव, माता पार्वती और गणेशजी की पूजा करें, इसके बाद शिवजी को भोग लगाएं. भोलेनाथ समेत सभी देवी-देवताओं की आरती उतारें. शिव मंत्रों का जाप करें.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 13
वैवाहिक जीवन में खुशहाली

गुरु प्रदोष के दिन एक लोटे में जल भरकर रखें. अब इस जल में गुड़ और काला तिल मिलाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय से वैवाहिक लाइफ की दिक्कतें दूर होती हैं और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 14
अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपाय

प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव को सूखा नारियल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से स्वास्थ्य में सुधार आता है और सभी रोग-दोषों से छुटकारा मिलता है.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 15
धन लाभ के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन काले तिल को छत पर रख देना चाहिए. इन तिलों का सेवन पक्षियों द्वारा करने से जीवन की हर दुख-बाधा दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

Guru pradosh vrat: अश्विन मास का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और धन लाभ के उपाय 16
इस मंत्र का करें जाप

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के गायत्री मंत्र ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि! तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ।। ‘ के जाप को बहुत ही प्रभावशाली माना गया है. भगवान शिव के गायत्री मंत्र को लेकर मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही बाधाएं हमेशा के लिए दूर होती हैं.

Also Read: शुक्र ग्रह के गोचर से बनेगा नीचभंग राजयोग, मेष-वृषभ के लिए शुभ नहीं, सिंह-मकर और धनु वालों को होगा धन लाभ

Next Article

Exit mobile version