14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pradosh Vrat 2023 Date: कब है कार्तिक मास का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और उपाय

Pradosh Vrat 2023 Date: प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. कार्तिक मास की शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारम्भ 24 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार की शाम 07 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है. वहीं इसका समापन 25 नवंबर शाम 05 बजकर 22 मिनट पर होगा.

Pradosh Vrat 2023 Date: प्रदोष व्रत भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है, इस दिन उपवास रखकर विधि-विधान से महादेव की पूजा अर्चना करने पर विशेष कृपा प्राप्त होती है. हर माह में दो बार प्रदोष व्रत किया जाता है, एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष का आखिरी प्रदोष व्रत 24 नवंबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat Shubh muhurat)

कार्तिक मास की शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारम्भ 24 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार की शाम 07 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है. वहीं इसका समापन 25 नवंबर शाम 05 बजकर 22 मिनट पर होगा. ऐसे में प्रदोष व्रत 24 नवंबर दिन शुक्रवार को किया जाएगा. शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाएगा, इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 06 मिनट से रात 08 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.

प्रदोष व्रत पूजा विधि

  • प्रदोष व्रत के दिन सुबह उठकर स्नान कर लें.

  • स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहन लें.

  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.

  • अगर संभव है तो व्रत करें.

  • भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें.

  • भगवान भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करें.

  • इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें.

  • भगवान शिव को भोग लगाएं.

Also Read: Tulsi Vivah 2023 Puja Vidhi: कब है तुलसी विवाह? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व

आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए उपाय

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को शहद के साथ अभिषेक करें, इस दौरान ‘ॐ ऋण मुक्तेश्वर नमः शिवाय मंत्र’ का एक माला जाप करते रहें. ये उपाय करने वाले कभी पैसों के लिए तंग नहीं रहते हैं.

कर्जों से न हों परेशान

यदि आप कर्ज की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो प्रदोष के दिन भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ‘ऊँ नमः शिवाय’ का 5 माला जाप करें. फिर शिवलिंग पर शमी के पत्ते अर्पित करें. कर्ज की समस्या अपने आप दूर हो जाएगी.

घर में रहती है पैसों की तंगी

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी बहुत फलदायी मानी जाती है. प्रदोष व्रत में माता लक्ष्मी को कमलगट्टा और कौड़ी अर्पित करें. पूजा के बाद इन चीजों को तिजोरी या पैसों के स्थान पर रख दें. ऐसा करने पर आपकी धन संबंधित हर समस्या दूर होगी.

हाथ में नहीं टिकता पैसा

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को 21 बेलपत्र अर्पित करें. महादेव को बेलपत्र बहुत प्रिय है, इसे अर्पित करने वालों के जीवन में कभी आर्थिक समस्या नहीं रहती है.

दांपत्य जीवन में मधुरता

अगर आपके दांपत्य जीवन में कोई समस्या चल रही है या रिश्तों में खटास आ गई है तो प्रदोष व्रत के दिन पति-पत्नी शिव मंदिर में जाकर माता पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा पर एक कलावा से 7 बार लपेट दें. ये चमत्कारी उपाय करने से आपके दांपत्य जीवन में मिठास और मधुरता आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें