तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी को ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़कर हराने की चुनौती दी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर शुभेंदु को लगता है कि उनकी जमीनी पकड़ बहुत हौ, तो वें सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ें और हराकर दिखाएं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव के समय कुछ नेता नाराज होते हैं और कुछ नेता नाखुश होकर पार्टी छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन टीएमसी में अभी भी बहुत सारे नेता हैं जो चुनाव जीतने में सक्षम में है. टीएमसी के चुनावी सलाहकार प्रशांत किशोर ने शउभेंदु अधिकारी के मुद्दे पर कहा कि उन्हें जानबूझकर बड़े नेता के तौर पर पेश किया जा रहा है. अगर वे इतने बड़े ही नेता हैं, तो ममता के खिलाफ चुनाव लड़कर जीत कर दिखाएं.
कटमनी पर क्या बोलें पीके- प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी जवाब दिया. पीके ने कहा कि क्या पीएम मोदी यह दावा कर सकते हैं कि बीजेपी के भीतर भ्रष्टाचार नहीं है? आप बताइए कि ममता बनर्जी पर कब भ्रष्टाचार का आरोप लगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी ये रणनीतिक के तहत कार्य कर रही है, जिससे जनता को भरमाया जाए.
Also Read: Prashant Kishor TMC News: …तो चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे प्रशांत किशोर
शुभेंदु ने राजनीतिक छोड़ देने की कही है बात– बताते चलें कि शुभेंदु अधिकारी इससे पहले नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को चुनाव में हराने की बात कह चुके हैं. एक रैली में शुभेंदु ने कहा कि अगर ममता बनर्जी 50 हजार वोटों से नहीं हारी तो मैं राजनीतिक छोड़ दूंगा. वहीं चुनाव लड़ने के लिए शुभेंदु ने जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
Posted By : Avinish kumar mishra