सपा से बागी हुए प्रशांत सिंह को निषाद पार्टी ने हंडिया से बनाया उम्मीदवार, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला

समाजवादी पार्टी से बागी हुए पूर्व विधायक प्रशांत सिंह निषाद पार्टी का दामन थाम लिया है. निषाद पार्टी ने प्रशांत सिंह को हंडिया से उम्मीदवार घोषित किया है. अब यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 9:23 PM
an image

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी से बागी हुए पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने बीजेपी की सहोगी, निषाद पार्टी का दामन थाम लिया है. शुक्रवार शाम निषाद पार्टी ने प्रशांत सिंह को हंडिया से उम्मीदवार घोषित किया है. प्रशांत सिंह 2013 में पिता पूर्व विधायक महेश नारायण की मृत्य के बाद हुए उप चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे. उस समय प्रशांत को 81665 और बीएसपी के पंकज त्रिपाठी को 54838 मत मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने प्रशांत सिंह का टिकट काटकर निधि यादव को दे दिया था. हालांकि इस चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार हकिमलाल बिंद चुनाव जीत गए. हकिम को कुल 72446 मत मिले थे. दूसरे नंबर पर अपना दल (एस) की प्रमीला देवी को 63920 और तीसरे नंबर पर सपा की निधि यादव को 55403 मत मिले थे.

Also Read: कानपुर की 10 सीटों पर पार्टी ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव, जाने कौन उतरा मैदान में…..
हाकिम के सपा में आने से कटा प्रशांत सिंह का टिकट

विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व हाकिम लाल बिंद बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए. जिसके बाद इस बार सपा ने हाकिम लाल बिंद को हंडिया से उम्मीदवार घोषित कर दिया. सपा से हाकिम लाल बिंद के उम्मीदवार घोषित होते ही प्रशांत सिंह ने बगावत करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसके बाद प्रशांत सिंह बीजेपी और निषाद पार्टी के संपर्क में आ गए. आज निषाद पार्टी ने प्रशांत सिंह को हंडिया से उम्मीदवार घोषित कर दिया. जिसके बाद अब हंडिया में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Also Read: संविधान खतरे में है, BJP मनुस्मृति लाना चाहती है. लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे, कृष्णा पटेल ने किया कटाक्ष

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Exit mobile version