Pratapgarh: यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में औरंगाबाद नरहरपुर गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. चार लोगों की मौत परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों में दो बेटे और एक बेटी शामिल है.
महिला पति के साथ मुंबई जाना चाहती थी. लेकिन, पति ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकलवाया.
प्रतापगढ़ में कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद नरहरपुर गांव निवासी सोहनलाल की पत्नी प्रमिला देवी का उससे विवाद हुआ था. सोहनलाल काम के लिए मुंबई जाने वाला था और पत्नी भी साथ ले जाने की जिद कर रही थी. लेकिन, उसने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया और बाद में रुपए की व्यवस्था होने पर बुलाने को कहा.
इससे नाराज होकर प्रमिला देवी (35) ने बेटी शिवानी (10), बेटा शिवांश (5) और छोटी बेटी सलोनी (3) को लेकर गांव के पास कुएं में छलांग लगा दी. घटना से परिवार में हाहाकार मच गया.
लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद चारों के शवों को बाहर निकलवाया गया. एक साथ चार मौतों से परिवार के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पति सोहनलाल ने बताया कि उसने पत्नी से दो तीन महीने गांव में रुकने और फिर मुंबई ले जाने की बात कही थी. प्रमिला उससे रुपए लेकर दवा लेने के बहाने घर से बच्चों को लेकर गई थी. लेकिन, वापस नहीं आई. काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर तलाश की गई. लेकिन, कुछ पता नहीं चला.
सुबह गांव के लोगों ने पत्नी और तीन बच्चों का शव कुएं में उतारते होने की जानकारी दी. सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि तीनों बच्चों के साथ महिला का शव कुएं में मिला है. सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं पति से पूछताछ के साथ ग्रामीणों से भी जानकारी की जा रही है. पोस्टर्माटम रिपोर्ट से सच्चाई का खुलासा होगा.