9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prateik Babbar और Sanya Sagar की शादी मुश्किल में! 1 साल पहले लिए थे सात फेरे

Prateik Babbar Marriage : बॉलीवुड में अक्‍सर सितारों के बनते-बिगड़ते रिश्‍तों की कहानी सुनने को मिल ही जाती है. राज बब्‍बर और स्मिता पाटिल के बेटे अभिनेता प्रतीक बब्‍बर की पर्सनल लाईफ से जुड़ी एक हैरान करनेवाली खबर आ रही है.

बॉलीवुड में अक्‍सर सितारों के बनते-बिगड़ते रिश्‍तों की कहानी सुनने को मिल ही जाती है. राज बब्‍बर और स्मिता पाटिल के बेटे अभिनेता प्रतीक बब्‍बर की पर्सनल लाईफ से जुड़ी एक हैरान करनेवाली खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस रिश्ते के मुश्किल में होने की भी बात कही जा रही है. बता दें कि प्रतीक ने अपनी लॉन्‍गटाइम गर्लफ्रेंड सान्‍या सागर संग 23 जनवरी को शादी की थी.

प्रतीक के पिता राज बब्बर एक भारतीय राजनीतिज्ञ और कांग्रेस नेता हैं, जबकि सान्या के पिता पवन सागर बसपा नेता हैं. प्रतीक और सान्‍या पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने इस रिश्‍ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की और गोवा में सगाई की. इसके बाद दोनों ने साल 2019 की शुरुआत में शादी कर ली थी.

इंस्टाग्राम पर प्रतीक और सान्या की खूबसूरत तसवीरों को प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला. स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. भारत में फिलहाल कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में अधिकांश हस्तियां अपने सहयोगियों के साथ क्‍वारांटाइन में हैं. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो प्रतीक और सान्‍या पिछले कुछ हफ्तों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं.

हालांकि स्‍पॉटब्‍वॉय ने इस बारे में कुछ दिन पहले प्रतीक से बातचीत की थी लेकिन उन्होंने कहा था कि, “ऐसा कुछ नहीं है.’ वहीं दूसरी तरफ सान्या खास मौकों पर अनुपस्थित रही हैं- चाहे वह होली का उत्सव हो या राज बब्बर का एनिवर्सरी डिनर.

वहीं, सान्या ने अपने नाटक विलियम शेक्सपियर के जूलियस सीज़र के लिए प्रतीक को आमंत्रित तक नहीं किया था जिसमें वह पोतिया का किरदार निभा रही थीं. यह नाटक 14, 15, 21 और 22 मार्च को रॉयल ओपेरा हाउस में था.

हाल ही में प्रतीक और सान्या ने एक-दूसरे को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. प्रतीक ने अपने इंस्टा से हनीमून की तस्वीरों को भी हटा दिया है. फिलहाल प्रतीक के पिता राज बब्‍बर की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

बता दें कि प्रतीक और सान्‍या बॉलीवुड की चर्चित शादियों में शुमार है. 3 दिनों तक चली इस शादी में कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुई थी. प्रतीक और सान्या पिछले 9 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. हालांकि साल 2017 से दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरू किया था.

बता दें कि, प्रतीक ने साल 2008 में फिल्‍म ‘जाने तू… या जाने न’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके अलावा प्रतीक ने ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’, ‘धोबी घाट’ और रोमांटिक फिल्‍म ‘माई फ्रेंड पिंटो’ में भी काम किया था. ‘आरक्षण’ में उनके द्वारा निभाये गये किरदार को बेहद पसंद किया गया था. वे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्‍म ‘बागी 2’ में भी नजर आये थे. वहीं सान्या सागर ने NIFT से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. साथ ही उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्म मेकिंग में डिग्री भी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें