15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतीक बब्बर ने एमी जैक्सन संग हुए ब्रेकअप पर अब किया खुलासा, कही ये बड़ी बात

प्रतीक बब्बर अपनी पहली फिल्म एक दीवाना था के बाद सुर्खियों में आए. फैंस को फिल्म की फीमेल लीड एमी जैक्सन के साथ उनकी केमिस्ट्री पसंद आई और वे दर्शकों की नजर में आ गये.

एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी पहली फिल्म ‘एक दीवाना था’ के बाद सुर्खियों में आए. फैंस को फिल्म की फीमेल लीड एमी जैक्सन के साथ उनकी केमिस्ट्री पसंद आई और वे दर्शकों की नजर में आ गये. अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के अलावा उन्होंने अपने ऑफस्क्रीन रोमांस के लिए भी सुर्खियां बटोरीं. उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने साल 2012 में डेटिंग शुरू कर दी. हालांकि, उनका प्यार लंबे समय तक नहीं चला और बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हाल ही में Mashable के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर ब्रेकअप के बारे में बात की.

दिल टूटने के बाद डिप्रेशन में थे

इंटरव्यू के दौरान प्रतीक बब्बर कहा कि, दिल टूटने के बाद वह डिप्रेशन में थे और उसके बाद चीजें खराब हो गईं.”मुझे लगता है कि बुरा दौर तब शुरू हुआ जब मैंने वहां दिल टूटने का एक्सीपीरियंस किया. 25 साल की उम्र में दिल टूटने का असर अलग ही होता है. फिर मैं गायब हो गया.” बता दें कि साल 2012 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का माना था कि वो और एमी जैक्सन डेट कर रहे हैं.

‘बच्चन पांडे’ में दिखेंगे प्रतीक बब्बर

प्रतीक के प्रोफेशनल करियर के बारे में बात करते हुए वह अगली बार फिल्म बच्चन पांडे में दिखाई देंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म इसी साल 18 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा प्रतीक के पास डायरेक्टर मधुर भंडारकर की इंडिया लॉकडाउन लाइन अप भी है.

अक्षय कुमार के बारे में कही ये बात

इससे पहले प्रतीक बब्बर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म बच्चन पांडे के बारे में बात की थी. उन्होंने कबूल किया कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी हमेशा से उनके टीनएज हीरो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरशद ऊर्जा से भरे हुए हैं और सेट पर हमेशा लोगों में फूट होती थी. दूसरी ओर, जब वह छोटा था तो अक्षय एकमात्र लीड एक्शन स्टार थे. उन्होंने कहा, “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से अब तक, मैं एक प्रशंसक रहा हूं और अब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.”

Also Read: Exclusive: उसने मुझे इतना बदसूरत महसूस कराया कि मैंने खुद को 6 महीने तक आईने में नहीं देखा- विद्या बालन
सान्या सागर संग की है शादी

गौरतलब है कि, प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन रोमांटिक ड्रामा एक दीवाना था के सेट पर मिले थे और इसके तुरंत बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी. लेकिन 2012 में दोनों अलग हो गए और तब से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं. बता दें कि प्रतीक साल 2019 में सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस बीच एमी को उनके पार्टनर जॉर्ज पानायियोटौ के साथ एक बच्चे की मां बनी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें