Loading election data...

कानपुर-बुंदेलखंड से इकलौती महिला मंत्री हैं प्रतिभा शुक्ला, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

कानपुर-बुंदेलखंड में जिन महिला विधायकों को इस बार मंत्री बनाये जाने की चर्चा थी. उसमें नीलिमा कटियार, कृष्णा पासवान, सरोज कुरील और अर्चना पांडेय का नाम शामिल था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2022 9:58 PM

Kanpur News: योगी आदित्यनाथ सरकार में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से महिला मंत्रियों के प्रतिनिधित्व में भी कटौती की गई है. इस बार मात्र एक महिला विधायक प्रतिभा शुक्ला को राज्यमंत्री बनाया गया है. प्रतिभा शुक्ला को योगी कैबिनेट में महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बनाया गया है. पिछली बार इस क्षेत्र से तीन महिलाओं के पास मंत्री पद थे. वैसे पूरे प्रदेश के हिसाब से सरकार में महिलाओं का प्रतिशत पिछली बार की ही तरह है. हालांकि पिछली बार की तरह इस बार पुरुष मंत्रियों की संख्या में कमी हुई है.

10 में 6 विधायक को बनाया गया मंत्री

पिछली बार 10 विधायक मंत्री बनाये गए थे. इस बार सिर्फ 6 को ही मंत्री बनाया गया है. बता दें, कानपुर-बुंदेलखंड में जिन महिला विधायकों को इस बार मंत्री बनाये जाने की चर्चा थी. उसमें पूर्व मंत्री नीलिमा कटियार, फतेहपुर खागा की तीन बार की विधायक रही कृष्णा पासवान, अपना दल (एस) की घाटमपुर से विधायक बनी सरोज कुरील, पूर्व मंत्री व कन्नौज के छिबरामऊ से दोबारा विधायक चुनी गई अर्चना पांडेय का नाम शामिल था.

Also Read: सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले कानपुर के दूसरे नेता, पहली बार किसे मिली थी जिम्मेदारी?
दूसरी बार विधायक बनी प्रतिभा शुक्ला

वहीं, इस बार रनियां क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर दूसरी बार विधायक बनी प्रतिभा शुक्ला को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. पिछली सरकार में कल्यानपुर सीट से विधायक नीलिमा कटियार, कन्नौज की अर्चना पांडेय, घाटमपुर की विधायक रही कमलारानी वरुण मंत्री थीं.

Also Read: कानपुर-बुंदेलखंड का योगी मंत्रिमंडल में घटा रूतबा, कम सीटें बनी वजह?
प्रतिभा शुक्ला का राजनीतिक करियर

प्रतिभा शुक्ला अकबरपुर रनिया विधानसभा से लगातार दूसरी बार जीतकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंची हैं. यह सीट चूंकि कानपुर देहात जिले का हिस्सा है और यही वजह है कि इस क्षेत्र को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में खासा प्रतिनिधित्व मिला है. योगी सरकार 2.0 में प्रतिभा शुक्ला ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.

प्रतिभा शुक्ला 2007 में बीएसपी से चुनी गई थीं विधायक

प्रतिभा शुक्ला भारतीय जनता पार्टी से पहले भी राजनीति में कामयाब रही थीं. 2007 में बीएसपी के​ टिकट से वह विधायक चुनी गई थीं. इनके पति अनिल शुक्ला भी बसपा से सांसद रह चुके हैं. प्रतिभा शुक्ला ने 2022 ​चुनाव सपा के रामप्रकाश कुशवाहा, कांग्रेस के अंबरीश सिंह गौर और बसपा के विनोद कुमार पाल के खिलाफ जीता.

12 में 11 महिलाएं जीती

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 सीटों में भाजपा ने 12 महिलाओं को टिकट दिया था. इसमें 11 महिलाओं ने जीत दर्ज की है. एक मात्र औरैया की बिधूना सीट पर महिला प्रत्याशी को हार मिली.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version