Anupam Shyam Death: Pratigya फेम ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में निधन
दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया. अनुपम काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं उनकी मौत की खबर सुनकर टीवी दुनिया के लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.
Anupam Shyam Passes Away: दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम नहीं रहे. अनुपम श्याम इन दिनों पॉपुलर टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे थे. एक्टर की उम्र 63 साल थी और उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ. उनके निधन की खबर सुनकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे है.
अनुपम श्याम कुछ समय से बीमार थे और पिछले साल तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती भी कराया गया था. उनका मुंबई स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा था. वहीं, बीती रात उन्होंने करीब 8 बजे आखिरी सांस ली. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.
Saddened by the demise of my friend and very talented actor Anupam Shyam ji. We have lost a great man.
My deepest condolences to his family and friends. ॐ शांति pic.twitter.com/bzRMUpqVQL
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) August 8, 2021
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन पर एक इमोशनल ट्वीट किया. वो लिखते है, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है. ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है. श्रद्धांजलि.’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1424423098456047618
मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से अनुपम श्याम ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली थी. उनके बोलने का तरीका और अंदाज लोगों को काफी पसन्द आता था. एक्टर ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसे सीरियल्स में नजर आए थे.
इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो अनुपम श्याम बैंडिट क्वीन, स्लमडॉग मिलेनियर, द वॉरियर, थ्रेड, शक्ति, ‘हल्ला बोल’, रक्तचरित, जय गंगा, दुश्मन, शक्ति, जिज्ञासा जैसी शानदार फिल्में की. बता दें कि एक्टर प्रतापगढ़ के रहने वाले थे.