Prayagraj News: प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (SRN) में इलाज के दौरान गैंगरेप का आरोपी दीपक पाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अस्पताल से गैंगरेप आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के साथ ही पुलिस के जवान फरार गैंगरेप आरोपी के तलाश में जुट गए हैं.
6 मार्च को गैंगरेप के आरोपी दीपक भेजा गया था नैनी जेल
जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार पाल पुत्र जगन्नाथ पाल मूल निवासी मूलनिवासी प्रतापगढ़ को 6 मार्च 2022 को सिविल लाइंस पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया था. जेल में बंद गैंगरेप आरोपी दीपक की अचानक तबीयत खराब होने और मुंह से खून आने के बाद जेल चिकित्सक की सलाह पर उसे 18 मई 2022 को SRN हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 6 बजे बाथरूम के बहाने बाहर निकल गया. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो पुलिस के उसके फरार होने का शक हुआ.
घंटों तलाशने के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से फरार होने की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. वहीं गैंगरेप आरोपी के अस्पताल से भागने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष का कहना है कि सुबह गैंगरेप का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.उसे जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.