15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: माघ मेले में ड्यूटी करने आए 38 पुलिसकर्मी संक्रमित, धारा 144 लागू

Prayagraj News: प्रयागराज में कोरोना के कुल 379 नए मामले सामने आए हैं. इसमें माघ मेले में ड्यूटी करने आए 38 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Prayagraj News: माघ मेले में मकर संक्रांति के स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में विभिन्न जिलों के करीब चार हजार पुलिस जवान तैनात किया जा रहा है. ऐसे में ड्यूटी करने पहुंच रहे जवानों का सबसे पहले माघ मेले में एंटीजन टेस्ट किया जा रहा. इसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है. माघ मेला में ड्यूटी करने पहुंचे जवानों की कोविड जांच में 38 जवान पॉजिटिव मिले, जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

वहीं, दूसरी ओर जिले में कोविड संक्रमण की बात की जाए तो 38 पुलिसकर्मियों समेत कुल 379 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को ही कोविड संक्रमितों की संख्या एक हजार पार कर जाने के बाद व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन जारी करते हुए पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Magh Mela: माघ मेले से 51 दुकानदार बाहर, नहीं थी RTPCR रिपोर्ट, प्रशासन ने श्रद्धालुओं को दिए ये निर्देश
इन बातों का रखें ध्यान

  • रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा

  • सार्वजनिक जगह पर किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क जाने की इजाजत नहीं होगी

  • तीन पहिया वाहन ऑटो टेंपो से ड्राइवर एक बार में सिर्फ दो ही सवारी बैठा सकेंगे

  • दुकानदार बिना मास्क ग्राहक को समान नहीं देंगे

  • माल रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे

  • शादी समारोह में 100 व्यक्तियों से ज्यादा की इजाजत नहीं होगी.

Also Read: Magh Mela 2022: माघ मेले में श्रद्धालुओं के आने को लेकर दिशा-निर्देश जारी, जानें कब हैं प्रमुख स्नान

इस तरह से कुल 16 नियम लागू किए गए हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर भी धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 62 नियम विधानसभा चुनाव को लेकर लगाए गए हैं, जिसका पालन करने का सभी को निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें