Prayagraj News: पिस्टल की नोंक पर मस्जिद के इमाम को धमकाना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Prayagraj News In Hindi: दिनदहाड़े मस्जिद में घुस कर इमाम को पिस्टल की नोक पर धमकी देने की सूचना पर स्थानीय लोग इमामा के साथ करेली थाना पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रयागराज के करेली की अबू बकर मस्जिद के इमाम को सोमवार दोपहर पिस्टल की नोक पर धमकी देने के के मामले में करेली थाना पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी राशिद फ़रीदी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक राशिद जमीन से जुड़ा कारोबार करता है. सोमवार को वह मस्जिद के एक हिस्से की जमीन को लेकर इमाम को धमकी देने पहुंचा था. धमकी देने का पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
दिनदहाड़े मस्जिद में घुस कर इमाम को पिस्टल की नोक पर धमकी देने की सूचना पर स्थानीय लोग इमामा के साथ करेली थाना पहुंच गए. और करेली थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए करेली पुलिस तत्काल हरकत में आ गई.
मस्जिद पहुंच कर पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पूरा वाकया उसमे कैद मिला. जिसके बाद करेली थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ राशिद फ़रीदी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक रासिद जमीन के कारोबार से जुड़ा है और उसपर कुल आठ मुकदमे दर्ज है. इमाम को धमकी देने से पहले भी रसीद का एक वीडियो इमाम से गली गलौज करते हुए वायरल हुआ था.
इनपुट: एसके इलाहाबादी