Prayagraj News: सेब से महंगा बिक रहा विश्व प्रसिद्ध इलाहाबादी अमरूद, लाल सुरखा का रेट सबसे ज्यादा

दुकानदारों का कहना है कुछ सालों से मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर अमरूद के पैदावार पर भी पड़ा है. पहले ठंड अक्टूबर नवंबर में शुरू हो जाती थी. अब दिसंबर में ठंढ पड़नी शुरू हो रही है. देर से ठंड शुरू होने के कारण अमरूद में कीड़े लग रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 2:01 PM

Prayagraj News: दुनियाभर में अपने स्वाद के लिए मशहूर इलाहाबादी अमरूद इस बार सेब से भी महंगा बिक रहा है. व्यवसायी इसकी वजह इलाहाबादी अमरूद की कम पैदावार बता रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कुछ सालों से मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर अमरूद के पैदावार पर भी पड़ा है. पहले ठंड अक्टूबर नवंबर में शुरू हो जाती थी. अब दिसंबर में ठंढ पड़नी शुरू हो रही है. देर से ठंड शुरू होने के कारण अमरूद में कीड़े लग रहे हैं. पैदावार कम और ज्यादा मांग से मूल्यों में बढ़ोतरी हुई है.

सिविल लाइन पत्थर गिरजाघर के पास सड़क किनारे सालों से बबलू सोनकर अमरूद की दुकान लगा रहे हैं. बबलू सोनकर प्रभात खबर को बताते हैं कि पहले जहां दिन में अच्छे खासे अमरूद बिकते थे. अब बमुश्किल ही उम्मीद के मुताबिक अमरूद बेच पाते हैं.

Prayagraj news: सेब से महंगा बिक रहा विश्व प्रसिद्ध इलाहाबादी अमरूद, लाल सुरखा का रेट सबसे ज्यादा 2

इसकी वजह है पिछले दो साल से अमरूद की पैदावार में गिरावट हो रही है. गुरु ने बताया कि आलम यह है कि अमरूद उन्हें अन्य राज्यों से भी मंगाने पड़ रहे हैं. इलाहाबादी लाल सुरखा का रेट बताते हुए बबलू कहते हैं अमरूद 200 से 220 प्रति किलो बिक रहा है.

आंध्रप्रदेश से संगम स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने अमरूद खरीदने के दौरान प्रभात खबर को बताया कि स्वाद तो काफी अच्छा है. उन्होंने यहां के अमरूदों की तारीफ अपने प्रदेश में भी सुनी है, जिस कारण वो इसे खरीदने के लिए यहां पहुंचे थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमरूद का रेट काफी ज्यादा है. लेकिन, क्या किया जा सकता है. उनका कहना था कि रेट कुछ भी हो अमरूद का स्वाद लाजवाब है.

(रिपोर्ट:- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Also Read: प्रयागराज में पीएम मोदी का काफिला देख युवाओं ने लगाई दौड़, पुलिस ने लाठी दिखाकर किया काबू

Next Article

Exit mobile version