14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर बन रहा गरीबों का आशियाना, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफियाओं पर शिंकजा कस रही है. दोबारा सत्ता में आने के बाद भी योगी सरकार का माफियाओं शिंकजा कसना जारी है. वहीं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन पर गरीबों का आशियाना बनाए जाने का सपना साकार हो रहा है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफियाओं पर शिंकजा कस रही है. दोबारा सत्ता में आने के बाद भी योगी सरकार का माफियाओं शिंकजा कसना जारी है. वहीं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन पर गरीबों का आशियाना बनाए जाने का सपना साकार हो रहा है. खास बात यह है कि इसके आवंटन के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत अब हो चुकी है. इस योजना का लाभ पाने के लिए आसानी से आवेदन भी किया जा सकता है.

बता दें कि संगमनगरी के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत आने वाले गरीब, निर्धारित प्रक्रिया को पालन करते हुए पीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए पीडीए की वेबसाइट www.pdaprayagraj.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साल 2021 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 1731 स्क्वायर मीटर सरकारी जमीन को माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराया था.

Also Read: Udaipur Murder Case के बाद बरेली में सोशल मीडिया से बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं से खाली करवाई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे. अब इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो चुकी है. यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद यहां के निर्माण कार्य में भी तेजी आई है. साथ ही इसी हफ्ते ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गये हैं. बता दें कि पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें