Prayagraj News: बिहार की महिला को चलती ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, डॉक्टरों ने कराया सामान्य प्रसव

कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर रेलवे के डॉक्टर्स ने महिला का प्रसव कराया. जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 2:19 PM

Prayagraj News: कामाख्या से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 05955 में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में तैनात रेल कर्मियों ने इसकी सूचना प्रयागराज जंक्शन स्टेशन को दी. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही डॉ आशीष अग्रवाल ने महिला का प्रसव कराया. डॉक्टर ने बताया कि, जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

जानकारी के मुताबिक, कूच बिहार की निवासी गर्भवती मामुनि निशां दिल्ली से कामाख्या के बीच चलने वाली कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही थी. महिला को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से पहले अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसकी सूचना परिजनों ने ट्रेन कंडक्टर को दी. इसके बाद गर्भवी महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना प्रयागराज नियंत्रण कक्ष को दी.

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम पहले से ही तैनात थी. यहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया.

Also Read: Prayagraj News: संगम में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, स्नान और पूजा-पाठ में नहीं आएगा व्यवधान

बच्चे के स्वस्थ जन्म के बाद परिवार की मांग पर जच्चा, बच्चा दोनों को आगे की यात्रा करने की अनुमति प्रदान की गई. महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने नवजात शिशु और उसके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version