Magh Mela 2022: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज, इस बार वैक्सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी सुविधा पर्ची
जनवरी में प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2022 को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया कि, मेला में उन्हीं को सुविधा पर्ची दी जाएगी जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड होंगे.
Prayagraj News: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जनवरी में प्रयागराज में होने वाले माघ मेला 2022 को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में अब कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मेला में उन्ही लोगों को सुविधा पर्ची दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया है.
उत्तर प्रदेश: जनवरी में प्रयागराज में होने वाले माघ मेला को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तैयारियां कर रहा है।
ज़िलाधिकारी संजय खत्री ने बताया, “माघ मेला में उन्हीं को सुविधा पर्ची दी जाएगी जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं। यहां टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की पूरी सुविधाएं रहेंगी।” (7.12) pic.twitter.com/OZTOifu2N1— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया कि, माघ मेला में उन्हीं को सुविधा पर्ची दी जाएगी जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं. यहां टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की पूरी सुविधाएं रहेंगी. उन्होंने बताया कि 2022 के प्रयागराज माघ मेले की तैयारियां चल रही हैं. हम नए COVID वैरिएंट के फैलने को लेकर सतर्क हैं. हमने अपनी टीम को टेस्टिंग के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर रखा है. हम मेला मैदान में परीक्षण शिविर भी लगाएंगे.
सुविधा पर्ची के लाभ क्या हैंदरअसल, माघ मेला में आने वाले साधु-संतों और संस्थाओं आदि को सुविधा पर्ची बांटी जाती हैं, जिन लोगों को ये पर्ची दी जाती है, उनके लिए सरकार की ओर से ईंधन, राशन आदि उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इस बार उन्हीं को सुविधा पर्ची का लाभ मिलेगा जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड होंगे.
प्रयागराज में बढ़ने लगी चलह-पहलप्रयागराज में माघ मेला के नजदीक आते ही चलह-पहल बढ़ने लगी है. जनवरी 2022 में आयोजित होने वाले इस मेले के लिए अलग-अलग विभागों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. माघ मेला में दुनियाभर से पर्यटक और श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, और माघ मेला के प्रमुख स्नानों में स्नान करने के लिए संगम तट पर पहुंचते हैं.