प्रयागराज हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले मां-बेटी के साथ किया गया दुष्कर्म
प्रयागराज के फाफामऊ में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले मां और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.
Prayagraj News: प्रयागराज के फाफामऊ में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले मां और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, उसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मां-बेटी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. इस घटना की पुष्टि के बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.
मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया है. साथ ही घटना को शर्मनाक बताया है. मायावती ने कहा कि, यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है.
सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि, इस घटना के बाद सबसे पहले बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है. सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग.
Also Read: Prayagraj News: गोहरी हत्याकांड को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर फूटा गुस्सा, घटना को सुन कांप उठेगी रूह!
प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना
इधर, दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम को फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव पहुंची. प्रियंका यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची थी. मृतकों के परिजनों से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद प्रियंका ने सरकार से एक के बाद एक कई सवाल किए, साथ ही गंभीर आरोप लगाए.
Also Read: Prayagraj News: ओरल सेक्स गंभीर अपराध नहीं! इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोषी की सजा कम की
पीड़ित परिवार ने सरकार से की ये मांग
शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में चारों का शवों को गोहरी गांव लाया गया. यहां अंतिम संस्कार की तैयारी से पूर्व ही ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई. महिलाएं शव के चारों तरफ घेर कर बैठ गई और हंगामा करने लगीं. पीड़ित परिवार की मांग है कि मृतक परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा, मृतक के भाइयों को शस्त्र का लाइसेंस और पांच बीघा जमीन दी जाए. साथ ही नामजद 11 आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की. हालंकि, पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच किसी तरह चारों शवों का अंतिम संस्कार कराया.
क्या था पूरा मामला
मृतक के भाई लालचंद के मुताबिक, गुरुवार सुबह पड़ोस में रह रहे चाट वाले ने आकर बताया कि तुम्हारे भाई के घर से दो-तीन दिन से कोई बाहर नहीं निकला है. कोई है नहीं क्या? जिसके बाद लालचंद मौके पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. धक्का देते ही दरवाजा खुल गया. लालचंद ने बताया की अंदर का नजार देख वह कांप गया था. उसने घरवालों को घटना की सूचना दी. लाल चंद ने बताया भाई फूलचंद (50) उसकी पत्नी मीनू देवी (45) बेटे शिव (10) का शव ओसारे में पड़ा था. अंदर कमरे में चारपाई पर बेटी की लाश पड़ी थी. सभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी.