Prayagraj News: माघ के महीने में संगम क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. हालांकि काम समय पर पूरा होना बड़ी चुनौती है. इस वर्ष बाढ़ के चलते मेला प्रशासन को कार्य देरी से शुरू करना पड़ा जिससे मेला प्रशासन के पास तैयारी के लिए कम समय बचा है.
माघ मेला की तैयारियों के संबंध में मेला अधिकारी शेषमणि पांडे (IAS) ने बताया कि माघ मेले का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. पीपा पुल के निर्माण की गति बढ़ाई गई है. बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पीने के पानी की पाइपलाइन डाली जा रही है. चकर प्लेट बिछाए जा रहे है. माघ मेले की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही माघ मेला लगेगा. कटान की वजह से मेले का विस्तार दारागंज की ओर रहेगा.
माघ मेलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की गई है. मेले में आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच की जायेगी. उनकी सैंपलिंग के लिए 15 सेंटर्स बनाए जाएंगे. इसके साथ ही, कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 11 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं. 30 से अधिक एंबुलेंस तैनात की जा रही हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है.
मेला अधिकारी ने बताया कि इस बार भी मेले में स्वच्छता पर विशेष फोकस रहेगा. मेले के सभी सेक्टर में सफाई व्यवस्था के समुचित इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही, बायो शौचालय लगाए जाएंगे. स्नान घाटों को सभी जनसुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.
(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)