Prayagraj News: 12 साल के मासूम की हत्या, पिता ने की बेइज्जती, आरोपी ने बेटे से लिया बदला
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुल्का गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे ने पिता द्वारा की गई बेइजती का बदला उससे मासमू बेटे को मौत के घाट उतार कर लिया. जानकारी के हुल्का निवासी संजीव मिश्र का इकलौता बेटा शुभम मिश्र (12) घर से अचानक लापता हो गया था.
Prayagraj News: प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुल्का गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे ने पिता द्वारा की गई बेइजती का बदला उससे मासमू बेटे को मौत के घाट उतार कर लिया. जानकारी के हुल्का निवासी संजीव मिश्र का इकलौता बेटा शुभम मिश्र (12) घर से अचानक लापता हो गया था. परिजनों को पहले लगा शुभम आस पास ही खेल रहा होगा.
बहुत देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन परेशान हो गए और शुभम की खोजबीन में जुट गए. शुभम का कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
Also Read: Prayagraj Crime News: प्रयागराज में ईंट-पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या, एक आरोपी हिरासत में
मासूम के लापता होने की रिपोर्ट पर मेजा थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी जवनिया चौकी इंचार्ज मामले की तफ्तीश करने गांव पहुंचे तो कुछ ही देर में घटना का खुलासा करते हुए गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शुभम का शव मंगलवार की सुबह पास के ही एक कुएं से बरामद किया. शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.
प्रभारी निरीक्षक मेजा अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शुभम के लापता होने की रिपोर्ट थाने में संजीव मिश्र पुत्र राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने 18 अक्तूबर को दर्ज कराई थी. जिसकी जांच के लिए पुलिस टीम गांव में पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि एक महीने पूर्व संजीव मिश्र के घर से गांव के ही अंकित मिश्र (पुत्र ओम प्रकाश मिश्र) ने मोबाइल चुराने का प्रयास किया था. जिसे परिवार के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद अपमानित किया था. इसका पता चलने पर पुलिस का अंकित पर शक गहरा गया.
पुलिस ने अंकित से कड़ाई से जब पूछताछ की तो अंकित ने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि कुरकुरे देने के बहाने उसने मासूम की हत्या की. आरोपी ने कबूतर दिखाने के बहाने कुएं में मासूम को धक्का दे दिया.
(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)