Prayagraj News: जीबी पंत संस्थान में शिक्षकों की भर्ती पर बवाल, ‘आइसा’ ने किया विरोध प्रदर्शन
जीबी पंत संस्थान में शिक्षकों की भर्ती पर बवाल मचा हुआ है. संस्थान के गेट पर हाल ही में हुई शिक्षक भर्ती में ओबीसी और एससी कैटेगरी के छात्रों को NFS के तहत बारह किए जाने के विरोध में आइसा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.
Prayagraj News: यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय के झूंसी स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक संस्थान के गेट पर ओबीसी और एससी कैटेगरी के छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों को NFS के तहत बारह किए जाने के विरोध में ‘आइसा’ (AISA) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.
पारदर्शी तरीके से भर्ती कराने की मांग
‘आइसा’ के इकाई सचिव मनीष कुमार ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि, गोविंद बल्लभ संस्थान में हुई भर्तियों को रद्द किया जाए. पारदर्शिता के नियमों का पालन करते हुए नए सिरे से सिलेक्शन कमेटी बनाई जाए. साथ ही सामाजिक न्याय को बहाल करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाए.
धांधली के खिलाफ जांच की मांग
विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि, संस्थान के निदेशक बद्री प्रसाद तिवारी को पद से हटाया जाए. साथी भर्ती प्रक्रिया में की गई धांधली के खिलाफ जांच की जाए.
पुलिस फोर्स मौके पर रही मौजूद
वहीं दूसरी ओर, गोविंद बल्लभ पंत संस्थान के बाहर ‘आइसा’ के छात्रों का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान झूंसी थाना प्रभारी यश पाल सिंह और महिला थाना प्रभारी पूनम शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी