Prayagraj News: हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी बाहुबली माफिया सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीज उर्फ अशरफ के मुकदमों की दो पत्रावली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से एमपी एमएलए कोर्ट को सौंप दी गई. केस में पुलिस पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.
एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पत्रावली पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद विशेष जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने समन जारी करके तीन नवंबर को अशरफ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का आदेश दिया है. पूर्व विधायक खालिद अजीज उर्फ अशरफ नैनी जेल में बंद हैं.
अशरफ और उसके साथियों के खिलाफ 11 जुलाई 2016 को धूमनगंज थाना में सूरज कली ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. अशरफ और उनके साथियों पर जमीन के विवाद में धमकाने और नहीं मानने पर गोली मारकर हत्या करने समेत गंभीर आरोप हैं. इसी मामले की सुनवाई 3 नवंबर को होने जा रही है.
(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)