Prayagraj News: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच एवं दवाइयां, टेली-कंसल्टेशन, मुंह के कैंसर, मोतियाबिंद जांच, योग और ध्यान, मधुमेंह, उच्च रक्त चाप, एबीएचए (स्वास्थ्य आईडी), आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराया जा रहा है
Prayagraj News: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 से 23 अप्रैल के मध्य आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका में फीता काटकर शुभारम्भ किया. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन भी किया.
स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध करायी गयी है. स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच एवं दवाइयां, टेली-कंसल्टेशन, मुंह के कैंसर, मोतियाबिंद जांच, योग और ध्यान, मधुमेंह, उच्च रक्त चाप, एबीएचए (स्वास्थ्य आईडी), आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराया जा रहा है.
Also Read: प्रयागराज: पुलिस ने मृतक के सालों को भेजा जेल, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहल उठा था इलाका
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मेले में आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर पूरे भारत भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे कम है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. हमें ऐसे ही मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को और अच्छा बनाना है हमें मिलकर यह प्रयास करना होगा कि स्वास्थ्य सेवा सबको आसानी से मिलेे. आज आप सबके प्रयास से खुले में शौच बन्द होने से बीमारियां भी कम हुई है. यह आपके और हम सबके सामूहिक प्रयास से ही सफल हो पाया है.
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मिंयों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को पोषण के सम्बंध में जिसके तहत वे क्या खायें और क्या न खायें, जागरूक करना चाहिए. इसी प्रकार अन्य बीमारियों जैसे डायबिटिज, बीपी, कुपोषण आदि बीमारियों के बचाव के प्रति जागरूक करने और इस तरह के आयोजन के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक करें. इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल प्रोत्साहन सामाग्री का वितरण जिलाधिकारी द्वारा युवक मंगल दल, महिला मण्डल दल के चार सदस्यों को दिया गया.
स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बंधित विभिन्न सेवायें जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बंधित सेवायें प्रदान करना एवं प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थिंयों का आयुष्मान कार्ड बनाना, डिजीटल स्वास्थ्य आई कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान करना, रोगों की शीघ्र पहचान हेतु परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार सम्बंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना, सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा, फूड सेफ्टी विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्य एवं दायित्व निर्धारित किए गए है. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन एवं जनप्रतिनिधिगणों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी