Magh Mela 2022: जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- समय से पूरा करें काम

जिलाधिकारी संजय खत्री ने माघ मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 7:51 PM

Prayagraj News: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला-2022 की तैयारियों की प्रगति के सम्बंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरतने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने भूमि समतलीकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली. इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि भूमि समतलीकरण के कार्य में 30 ट्रैक्टर, 07 जेसीबी व 107 मजदूर लगाए गए है जिस पर जिलाधिकारी ने भूमि समतलीकरण के कार्य को ट्रैक्टर और मैनपाॅवर की संख्या को बढ़ाकर तेजी के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए है.

Also Read: Magh Mela 2022: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज, इस बार वैक्सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी सुविधा पर्ची

जिलाधिकारी संजय खत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सभी जगहों पर लगने वाले विद्युत कनेक्शन के साथ ही एमसीबी लगाने के निर्देश दिए है. जिलाधिकारी ने पार्किंग, ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में भी व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है. उन्होंने पीडब्लूडी को मैन पाॅवर बढ़ाकर पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्यों को और तेजी के साथ निर्धारित समय में पूरा कराये जाने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा, मेला क्षेत्र में सही स्थानों पर साइनेजेज को स्थापित कराये जाने के लिए कहा है.

Also Read: Prayagraj News: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का प्रयागराज दौरा अचानक रद्द, जानें वजह

जिलाधिकारी ने स्नान घाटों पर कटान की समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें.

Next Article

Exit mobile version