जीजा के घर बहन की देखभाल करने गयी युवती गर्भवती, अब घर वापस जाने से किया इनकार, मामला पहुंचा थाने

Prayagraj News: युवती के परिजनों की शिकायत पर फूलपुर थाना पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके साथ ही युवती की बड़ी बहन को, छोटी बहन के साथ रहने पर कोई आपत्ति नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 14, 2022 3:58 PM
an image

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के फूलपुर थाना अंतर्गत एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गांव में अपने जीजा के घर दिव्यांग बहन की देखभाल करने गई साली गर्भवती हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती को लेने उसके परिजन उसके जीजा के घर पहुंचे. युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार किया तो मामला फूलपुर थाने पहुंच गया, जहां युवती के गर्भवती होने का पता चला.

रविवार को घर ले जाने पहुंचे थे परिजन

युवती को उसके परिजन रविवार को जीजा के घर से ले जाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उसने साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. इस बीच आस पास के तमाम लोग जुट गए. युवती को ले जाने के लिए घरवालों ने उसे बाइक पर बैठाया तो वह कूद गई और जाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: UP Election Results 2022: प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त, मिले सिर्फ इतने वोट
परिजन की शिकायत पर पुलिस ने युवती और उसके जीजा को थाने बुलाया

युवती के परिजनों की शिकायत पर फूलपुर थाना पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके साथ ही युवती की बड़ी बहन को, छोटी बहन के साथ रहने पर कोई आपत्ति नहीं हैं. वहीं, परिजनों ने इस रिश्ते को न मंजूर करते हुए युवती को साथ ले जाने की बात पर अड़े थे.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में चार दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच जारी

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Exit mobile version