26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Magh Mela 2022: मेला की तैयारियों में जरा सी गड़बड़ी मिलने पर होगा निलंबन, लापरवाही तलाशेंगे निरीक्षक

माघ मेला का समय दिन ब दिन नजदीक आता जा रहा है. यहां कार्य को सुस्त देखकर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने महावीर और त्रिवेणी मार्गों पर बनने वाले पीपा पुल नंबर एक और दो को 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए है. साथ ही लापरवाही दिखने पर कार्रवाई की जाने की बात कही.

Prayagraj News: माघ मेला के कार्य को सुस्त देखकर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने महावीर और त्रिवेणी मार्गों पर बनने वाले पीपा पुल नंबर एक और दो को 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने कहा की शेष अन्य तीन पीपा पुलों के निर्माण को भी 25 दिसंबर तक हरहाल में पूरा कर लिया जाए.

लापरवाही दिखने पर होगा निलंबन

इस दौरान मंडलायुक्त ने माघ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में नदी के बहाव के कारण हो रही कटान को रोकने के दृष्टिगत सिंचाई विभाग द्वारा स्लोप काटने और प्लेट लगाने का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई. मेला अधिकारी शेषमणि पांडे को स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान अगर कार्यों में लापरवाही मिलती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना से बचाव के खास इंतजाम

इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की. साथ ही उनसे पर्याप्त मात्रा में सैंपलिंग सेंटर्स और एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. विभाग द्वारा 15 सेंपलिंग सेंटर्स, 30 एंबुलेंस और लगभग 11 वैक्सीनेशन सेंटर्स की भी व्यवस्था इस बार मेला हेतु की जा रही है. मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग हेतु संस्थागत शौचालय का निर्माण उनकी टीम के आगमन से पहले बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

Also Read: Magh Mela 2022: जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- समय से पूरा करें काम

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें