Loading election data...

Prayagraj News: सपा विधायक विजमा यादव के भतीजे पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें वजह

विधायक का कहना है कि उक्त प्रकरण में उनके भतीजे द्वारा भी तहरीर दी गई है. पुलिस को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं महिला के पास जमीन से संबंधित पेपर है तो वह दिखाए. सब साफ हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 3:56 PM

Prayagraj News: प्रतापपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव के भतीजे रणजीत यादव पर कैंट थाने में मऊ सरइयां निवासिनी महिला ननकी पाल ने जबरन जमीन पर कब्जा, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

कैंट थानाक्षेत्र निवासिनी ननकी पाल का आरोप है कि रविवार की शाम मंजीत अपने साथियों के साथ उसके प्लाट पर आया और जमीन खाली करने को कहने लगा. उन्होंने जब विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद गली गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि मारपीट के बाद उसके कपड़े भी फाड़ दिए और जमीन छोड़ कर भाग जाने को कहा.

Also Read: बीजेपी MLC और अभियंता के बीच मारपीट विवाद में पुलिस तलाश रही सबूत, अभी तक हाथ नहीं लगा घटना का वीडियो
विधायक के भतीजे ने भी कैंट थाने में दी तहरीर

वहीं दूसरी ओर सपा विधायक विजमा यादव के भतीजे रंजीत ने भी कैंट थाने में महिला के खिलाफ क्रास तहरीर दी है. घटना के संबंध में विजमा यादव का कहना है कि महिला के आरोप फर्जी हैं. यह जमीन कई सालों से उनके भतीजे के नाम पर है. रविवार को महिला द्वारा उक्त जमीन पर दीवार निर्माण किया जा रहा था, जिसे रोकने के लिए मेरा भतीजा प्लाट पर गया था.

Also Read: Prayagraj News: बीजेपी MLC सुरेंद्र चौधरी और बिजली विभाग के अभियंता पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें वजह

विधायक का कहना है कि उक्त प्रकरण में उनके भतीजे द्वारा भी तहरीर दी गई है. पुलिस को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं महिला के पास जमीन से संबंधित पेपर है तो वह दिखाए. सब साफ हो जाएगा.

रिपोर्ट – एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version