प्रयागराज में बढ़ा डेंगू का डंक, सरकारी अस्पताल में 872 मरीज भर्ती, उत्तर प्रदेश में 20,000 के पार केस
प्रयागराज में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. प्रयागराज जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन के मुताबिक शुक्रवार तक डेंगू से संक्रमित 872 रोगियों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Prayagraj Dengue News: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर प्रयागराज की बात करें तो सरकारी अस्पताल में 872 मरीज भर्ती हैं. प्रयागराज में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. प्रयागराज जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन के मुताबिक शुक्रवार तक डेंगू से संक्रमित 872 रोगियों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज जिले के सीएमओ डॉ. नानक सरन के मुताबिक जिले में डेंगू के जितने भी मरीज भर्ती हैं. उसमें 628 मरीज शहरी और 244 ग्रामीण इलाकों के हैं. सीएमओ का दावा है ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की कमी नहीं है. जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज हो रहा है. अभी तक डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है.
872 dengue cases have been reported in Prayagraj so far out of which 628 cases are in urban areas… There is no shortage of blood platelets: CMO Nanak Saran (12.11) pic.twitter.com/iiD0JD20s1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी आंकड़ों की मानें तो उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 20,000 से ज्यादा है. हकीकत में मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों से ज्यादा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. राज्य में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले फिरोजाबाद में मिले हैं. इसके अलावा कानपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, प्रयागराज, कन्नौज, मेरठ, मथुरा और झांसी में भी मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 73 जिलों में डेंगू के मरीज मिले हैं. बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, साफ-सफाई के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं.
किस साल कितने मिले मरीज?
-
2016 — 11,481
-
2017 — 3,099
-
2018 — 3,829
-
2019 — 11,640
-
2020 — 3,715