11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj: 24 घंटे में 5 हत्याओं से दहला प्रयागराज, पुरानी रंजिश में भाजपा उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Prayagraj News: एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने मीडिया को बताया आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में रंग खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद गोली चल गई. जिसमें दुर्गेश सिंह चौहान और विनोद सिंह चौहान को की मौत हो गई.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज, बीते 24 घंटों में 5 हत्याओं से दहल उठी. कल शाम शहर के अल्लापुर इलाके में जहां दो युवकों की हत्या हो गई थी, वहीं आज दोपहर शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी मंडी के पास भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह चौहान और विनोद सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि मृतक विनोद की बहन रानी और एक अन्य चिंटू समेत दो लोग घायल बताए जा रहे है.

जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक पड़ोसी है और रंग खेलने के दौरान दोनों में विवाद हो गया. गोली किसने और कैसे चलाई इसकी जांच की जा रही है. वहीं,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को SRN हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं, मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का जहा रो रोकर बुरा हाल है, वहीं इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को लाठी-डंडों से पीटकर की गई 55 वर्षीय राम नरेश उर्फ ननकऊ यादव की हत्या कर दी गयी. मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रंग खेलने के विवाद में चली गोली

इस संबध एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने मीडिया को बताया आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में रंग खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद गोली चल गई. जिसमें दुर्गेश सिंह चौहान और विनोद सिंह चौहान को की मौत हो गई. साथ ही विनोद सिंह चौहान की बहन रानी चौहान के भी पैर में चोट आई है. एक अन्य व्यक्ति चिंटू चौहान भी घायल है. जिनका स्वरूप रानी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दोनो पक्षों से तहरीर ली जा रही है. सूचना है कि कुछ लोग नशे में भी थे. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.

एसपी सिटी से जांच रिपोर्ट तलब

एसएसपी प्रयागराज ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही एहतियातन मौके पर एसपी सिटी दिनेश सिंह और सीओ के नेतत्व में भरी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. साथ ही घटना के संबंध में एसपी सिटी से रिपोर्ट तलब की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें