Loading election data...

Prayagraj News: पीएम मोदी से महिलाओं की मांग, मानदेय करें ज्यादा, अकाउंट में पैसे भेजने की हो पहल

कार्यक्रम में शामिल होने आई कई सखियों ने अपनी बातें रखी. मोहम्मदाबाद से आईं प्रियंका ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वो पीएम मोदी की मुहिम से लाभ ले रही हैं. आंगनबाड़ी के साथ राशन वितरण का काम कर रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 7:34 PM

Prayagraj News: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर आए. पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन के लिए 1.6 लाख स्वयं सहायता समूह के खातों में करीब 1,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.01 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में भी राशि भेजी गई.

कार्यक्रम में शामिल होने आई कई सखियों ने अपनी बातें रखी. मोहम्मदाबाद से आईं प्रियंका ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वो पीएम मोदी की मुहिम से लाभ ले रही हैं. आंगनबाड़ी के साथ राशन वितरण का काम कर रही हैं. स्वयं सहायता समूह और मनरेगा से जुड़कर कई काम रही रही हैं.

मोहम्मदाबाद कोटिया की ही रहने वाली नीलम ने बताया कि वो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं. उन्हें बतौर मानदेय 12,00 रुपए मिलते हैं. पीएम मोदी से उनकी गुजारिश है कि मानदेय को और बढ़ाएं. बतौर समूह अध्यक्ष काम कर रहीं आजमगढ़ की नर्मदा मिश्रा ने कहा कि वो पीएम मोदी की इस मुहिम से बेहद खुश हैं. कुछ महिलाओं ने कहा कि मानदेय की राशि सीधे खाते में आए तो ज्यादा अच्छा होगा.

रुचि ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के कारण उन्हें आत्मनिर्भर होने में काफी मदद मिली है. इसके साथ ही वो गांव के ही बैंक के साथ कमीशन पर बतौर बीसी सखी जुड़कर कार्य कर रही हैं. जिसके चलते उन्हें कमीशन और मानदेय दोनों मिल रहे हैं. रुचि ने कहा कि सखियों को जो इक्विपमेंट्स के लिए लोन दिया गया है, उसे मोदी जी, माफ कर दें तो काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने लोन माफ करने की मांग की और मानदेय खाते में भेजने की बात कही.

(रिपोर्ट:- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Also Read: प्रयागराज में पीएम मोदी का काफिला देख युवाओं ने लगाई दौड़, पुलिस ने लाठी दिखाकर किया काबू

Next Article

Exit mobile version