13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapse : सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की रक्षा के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा

उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में नौ दिन से फंसे मजदूर की जीवन रक्षा के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोगों ने मजदूरों को निकालने के लिए प्रार्थना और दुआ मांगी है.

अलीगढ़ : उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में नौ दिन से फंसे मजदूर की जीवन रक्षा के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोगों ने मजदूरों को निकालने के लिए प्रार्थना और दुआ मांगी है. सभी धर्म के लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि टनल में फंसे लोगों को चमत्कार के जरिए निकाला जाएं. 9 दिन पहले टनल में भूस्खलन होने पर 41 मजदूर फंसे हुए हैं, हालांकि मजदूरों को बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मजदूरों को खाने और ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइपों का सहारा लिया गया है. वही, बीच – वचाव कार्य का जायजा लेने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि अभी मजदूरों को निकालने में काम से कम तीन दिन का समय लग जाएगा.

सर्व धर्म सभा का किया आयोजन

वही अलीगढ़ में टनल में फंसे लोगों की जीवन रक्षा के लिए विभिन्न धर्मो के लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इस दौरान हिंदू धर्म के लोगों ने ईश्वर की आरती उतार कर मजदूरों की रक्षा के लिए प्रार्थना की. इसके साथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष और मुस्लिम धर्म के अनवर अकील ने पैगंबर मोहम्मद साहब से मजदूरों की जान के लिए रहम की दुआ मांगी. अनवर अकील ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. सभी धर्म के लोगों ने मजदूरों को बचाने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि जो मजदूर फंसे हुए हैं. उनकी जान बचाने के लिए कोई चमत्कार अवश्य होगा, ताकि वह सकुशल बाहर निकाल अपने परिवार से मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना और दुआएं भी की जा रही है. ताकि मजदूर सुरक्षित बाहर आ सकें.

Also Read: UP News : बैंक में भर्ती की मांग पर अड़े अलीगढ़ के बैंक कर्मियों ने आउटसोर्सिंग के विरोध में किया प्रदर्शन
मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाए

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मजदूर भाई टनल के नीचे दबे हुए हैं. पिछले 9 दिनों से उनका जीवन संकट में फंसा हुआ है. इसके लिए पूरा देश मजदूर भाइयों की जान बचाने के लिए दुआ कर रहा है. वही, उन्होंने बताया कि लोग मंदिरों, गुरुद्वारा, मस्जिदों, चर्च में प्रार्थना कर रहे हैं ताकि मजदूर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल कर अपने परिवार से मिल सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें