झारखंड के कोडरमा में एक करोड़ रुपये का बेशकीमती पत्थर जब्त, जयपुर भेजने की थी तैयारी, 2 गिरफ्तार
jharkhand crime news: कोडरमा पुलिस ने एक करोड़ रुपये का बेशकीमती पत्थरों को जब्त किया है. एक बड़े ट्रक में 288 बोरा में भरकर इन पत्थरों को राजस्थान के जयपुर ले जाने की योजना थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, कई नामों का खुलासा भी हुआ है.
Jharkhand Crime News: कोडरमा पुलिस ने बेशकीमती पत्थरों की एक बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पायी है. जब्त पत्थर को राजस्थान के जयपुर ले जाने की तैयारी थी. बाजार में बरामद पत्थरों की कीमत एक करोड़ रुपये आंका गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिआई (लोकाई) के समीप से पुलिस ने ब्लू स्टोन समेत अन्य पत्थरों से लदे ट्रक (PB 13AB 4553) को जब्त करते हुए चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तिनतारा निवासी चांदो सिंह एवं ट्रक चालक पचमाधव बरही निवासी शिवशंकर यादव शामिल है.
राजस्थान के जयपुर भेजने की थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, कोडरमा एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक में अवैध रूप से ब्लू स्टोन पत्थर लोड कर राजस्थान के जयपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी इंदुभूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मलिआई में छापामारी कर उक्त ट्रक को पकड़ कर तलाशी लिया. जांच के क्रम में ट्रक में भारी मात्रा में बेशकीमती पत्थर बरामद किया गया. जब्त पत्थरों में ब्लू स्टोन, गार्नेट, ग्रीन फ्लेसफर (त्रिमुली) और येलो पत्थर शामिल है.
Also Read: झारखंड के चाईबासा में पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस
इंदरवा लोकाई जंगल से ब्लू स्टोन की अवैध खुदाई
मालूम हो कि कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी से सटे इंदरवा लोकाई जंगल में ब्लू स्टोन की अवैध रूप से कई खदान संचालित है. रोजी-रोजगार के नाम पर यहां वर्षों से खनिज संपदा की लूट मची है. पुलिस प्रशासन ने पूर्व के वर्षों में यहां कार्रवाई भी की, पर भारी विरोध के बाद कार्रवाई को रोकना पड़ा था. हाल के महीने में इस इलाके में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे खनन माफिया धड़ल्ले से काम कर रहे हैं.
पूछताछ में कइयों के आये नाम, पत्थरों का लिया सैंपल
थाना प्रभारी इंदुभूषण ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जब्त ट्रक में बरामद पत्थर के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में कई लोगों का नाम बताया है. उन नामों की पुष्टि की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जब्त पत्थरों की गुणवत्ता की जांच को लेकर डीएमओ दारोगा राय द्वारा सैंपल लेकर हजारीबाग लेबोरेट्री भेजा गया है.
Posted By: Samir Ranjan.