13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने करवाया स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में फोटोशूट, फैंस बोले मैम अभी भी आप . . .

preeti jhangiani, preeti jhangiani in swimming costume, preeti jhangiani photoshoot, preeti jhangiani latest photoshoot: 2000 में रिलीज फिल्म मोहब्बतें से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. स्विमिंग कॉस्ट्यूम में फोटोशूट करवाकर प्रीति ने सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ा दिया है. स्विमिंग पूल के अंदर पानी में डुबकी लगाती हुए प्रीति झंगियानी काफी खुश चिल मूड में दिखाई दे रही हैं.

2000 में रिलीज फिल्म मोहब्बतें से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. स्विमिंग कॉस्ट्यूम में फोटोशूट करवाकर प्रीति ने सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ा दिया है. स्विमिंग पूल के अंदर पानी में डुबकी लगाती हुए प्रीति झंगियानी काफी खुश चिल मूड में दिखाई दे रही हैं. काले चश्मे में प्रीति ने जो फोटोशूट करवाया है उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर कमेंट और रिएक्शन दे रहे है. एक फैंन ने कहा है मैम अभी भी आप काफी खूबसूरत लगती हैं, एवरग्रीन ब्यूटी, वहीं एक यूजर ने लिखा है प्रीति यू आर से प्रीटी.

2000 में मोहब्बतें से किया था डेब्यू

प्रीति ने साल 2000 में रिलीज यशचोपड़ा के बैनर तले बनीं और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में प्रीति ने किरण नामक एक लड़की का किरदार निभाया था, जिसका पति फौज में है और शहीद हो जाता है.बाद में करण यानी जिमी शेरगिल के आने से उनकी जिंदगी कैसे बदलती है, ये इनकी कहानी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी और किम शर्मा नजर आईं थीं.

पहली बार म्यूजिक एलबम यही है प्रेम में नजर आईं थी प्रीति

प्रीति झंगियानी पहली बार म्यूजिक एलबम “यह है प्रेम” में नजर आई थीं उसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन भी किए जिसमें निरमा संदल साबुन (Nirma Sandal soap) का विज्ञापन भी शामिल है.

प्रीति झंगियानी ने परवीन डबास से की है शादी

प्रीति ने साल 2008 में मॉडल और एक्टर परवीन डबास के साथ शादी की थी। इसके बाद 11 अप्रैल 2011 को प्रीति ने बेटे जयवीर को जन्म दिया था. फिर 27 सितंबर 2016 को उनका दूसरा बेटा देव पैदा हुआ. बता दें कि प्रीति इन दिनों मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने परिवार के साथ रहती हैं. फिल्मों से दूर रहने वालीं प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें अपडेट करती रहती हैं. 40 साल की उम्र में भी प्रीति अपने आप को फिट रखती हैं.

प्रीति झंगियानी की चर्चित फिल्में

प्रीति झंगियानी “मोहब्बतें”, “आवारा पागल दीवाना”, “अनर्थ”, “एलओसी कारगिल”, “आन : मेन एट वर्क”, “चेहरा”, “चाहत एक नशा”, “विक्टोरिया नं 203.” जैसी फिल्मों में काम किया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें