Loading election data...

प्रीति जिंटा ने दिखाई जुड़वा बच्चों की झलक, आईपीएल मैच का लुत्फ उठाती दिखीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को गोद लिया है और अब दोनों की पहली झलक साझा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 5:10 PM

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को गोद लिया है और अब दोनों की पहली झलक साझा की है. जिसमें वो अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का मैच देखते नजर आ रही हैं. पंजाब किंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. तसवीर में बच्चों जय और जिया को एक टेलीविजन स्क्रीन के सामने बिस्तर पर आराम करते हुए दिखाया गया है. आईपीएल मैच का एक अहम पल पर्दे पर देखने को मिलता है.

जय और जिया को अपनी आईपीएल टीम के नए प्रशंसकों के रूप में पेश करते हुए प्रीति ने लिखा, “नई टीम, नए कप्तान और नए प्रशंसक. इतने शानदार रन चेज के लिए और जय और जिया के पहले आईपीएल खेल को इतना यादगार बनाने के लिए @punjabkingsipl को धन्यवाद. मैं मुस्कुराहट नहीं रोक सकती. #Ting #Tataipl #ipl2022 #saddapunjab #aapajeetgaye.” बता दें कि, क्रिकेटर शाहरुख खान के टीम में शामिल होने और मयंक अग्रवाल को नए कप्तान के रूप में नियुक्त करने के साथ पंजाब किंग्स को इस सीजन में एक बदलाव मिला.

प्रीति की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, “नया प्रशंसक नई टीम के लिए सौभाग्य है और एक नया कप्तान वे पंजाब किंग्स की नई शुरुआत का आनंद ले रहे हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “सबसे प्यारे और सबसे कम उम्र के पीबीके प्रशंसक.” एक और ने लिखा, “जिया और जय हमारे पंजाब के लिए लकी चार्म बनें.” एक टिप्पणी में यह भी लिखा गया है, “महान जीत आपके बच्चे आपके लिए सर्वश्रेष्ठ भाग्य लेकर आए.” प्रीति और उनके परिवार के लिए इस होली में भी कुछ नया था. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिया और साझा किया कि महामारी शुरू होने के बाद से यह उनका पहला “बड़ा देसी उत्सव” था.

Also Read: Lock Upp: पायल रोहतगी की ‘खामोशी’ ने जीता दिल,मुनव्वर फारूकी से खफा हुए फैंस! संग्राम सिंह ने लगाई फटकार

अपने होली समारोह की तसवीरों के साथ प्रीति जिंटा ने लिखा, “सभी को होली की शुभकामनाएं. भले ही दुनिया अभी सही नहीं है और जश्न मनाने के लिए बहुत कम है- महामारी के बाद और बच्चों के जन्म के बाद से हमारा पहला बड़ा देसी उत्सव.”

Next Article

Exit mobile version