Preity Zinta के जुड़वां बच्चों ने इस तरह किया पहली बारिश का वेलकम, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल, VIDEO

प्रीति जिंटा ने जय और जिया का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पहली बारिश...पहली बारिश का डांस.' इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड.. क्या खूबसूरत नजारा है...खेल रहे बच्चों को देखो..

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 2:03 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिलहाल मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं और अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो आए दिन अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो इन खास पलों को रिकॉर्ड करने और इसे शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अब उन्होंने जिया और जय का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रेन डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी क्यूटनेस ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.

पहली बारिश का लुत्फ उठाते दिखे जय और जिया

प्रीति जिंटा ने जय और जिया का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पहली बारिश…पहली बारिश का डांस.’ इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ओह माय गॉड.. क्या खूबसूरत नजारा है…खेल रहे बच्चों को देखो.. छोटे बच्चों को फैन की तरफ से एक किस.’ एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों का चेहरा तो दिखाओ प्लीज. वहीं फैंस लगातार दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.


स्वतंत्रता दिवस पर शेयर की थी तस्वीर

15 अगस्त 2022 को पूरे देश ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और एक भारतीय होने के नाते प्रीति जिंटा भी पूरे उत्साह के साथ इस उत्सव में शामिल हुईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारतीय ध्वज थामे हुए अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय की मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की थीं. जहां जिया ने येलो कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, वहीं जय ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी.


सेरोगेसी के जरिए किया था जुड़वां बच्चों का स्वागत

बता दें कि, प्रीति जिंटा ने 18 नवंबर 2021 को सेरेागेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था. उन्होंने लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती थी. जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा का स्वागत करते हैं. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद. ढेर सारा प्यार और रोशनी – जीन, प्रीति, जय और जिया.”

Also Read: The Kapil Sharma Show: शो में नहीं होंगे कपिल शर्मा के दोस्त ‘चंदू’,इस वजह से चंदन प्रभाकर ने किया किनारा
शादी के यूएस में रहती हैं प्रीति

गौरतलब है कि, 29 फरवरी 2016 को शादी करने से पहले प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ ने पांच साल तक डेट किया था. अभिनेत्री अपनी शादी के तुरंत बाद यूएस चली गईं थी. प्रीति की आखिरी फिल्म भैयाजी सुपरहिट थी जो 2018 में रिलीज हुई थी. नीरज पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल भी थे.

Next Article

Exit mobile version