19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Mandir: श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बरही में उत्सव की तैयारी

टाटीझरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह टाटीझरिया थाना प्रभारी अनुभव भारद्वाज ने की. उन्होंने कहा कि अमन-शांति रहे व सभी धर्म के लोगों के बीच भाईचारा बनी रहे इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे समाज की शांति भंग हो.

Hazaribagh News: अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बरही में समारोह की तैयारी की जा रही है. भाजपा नेता व पूर्व विधायक मनोज यादव ने बताया कि 22 जनवरी को बरही विस क्षेत्र में उत्सव का माहौल होगा. आस्थावान लोग सभी मंदिरों और मंडपों में जुटेंगे और भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना करेंगे. बरही चौक गोलंबर को सजाया जा रहा है. अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बड़े से एलसीडी पर ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी. शाम के समय जागरण का कार्यक्रम होगा. कोलकाता से जगराता दल बुलाया गया है. दूसरी तरफ विहिप के हजारीबाग जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, आरएसएस के त्रिवेणी साव व नंदू साव ने बताया 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्रथम आरती के समय बरही प्रखंड के लगभग तीन सौ मंदिरों में आरती होगी.

टाटीझरिया थाना शांति समिति की बैठक, शांति समिति की बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य

टाटीझरिया. थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह टाटीझरिया थाना प्रभारी अनुभव भारद्वाज ने की. उन्होंने कहा कि अमन-शांति रहे व सभी धर्म के लोगों के बीच भाईचारा बनी रहे इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे समाज की शांति भंग हो. प्रमुख संतोष मंडल और बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज ने कहा कि कोई भी समस्या हो इसकी जानकारी प्रशासन दे. बैठक में मुखिया सुरेश यादव, उपेंद्र पांडेय, रवींद्र यादव, एएसआई प्रमोद कुमार, पंकज मंडल, मनीष यादव, मिथिलेश अग्रवाल, मो. रज्जाक, कासीम, मुबारक हुसैन, मो असलम, मो सत्तार, रोहित ओझा, गिरधारी यादव, लालचंद महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: हजारीबाग: डगर-डगर पर तैनात रहेंगे पुलिस फोर्स : एसपी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक

चलकुशा. प्रखंड मुख्यालय में 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर ने की. संचालन बीडीओ निधि राजभर ने किया. निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक प्रखंड के सभी शराब की दुकान बंद रहेंगे. प्रखंड व अंचल कर्मियों की छुट्टी रद्द की गयी. बैठक में मुख्य जिप सदस्य सविता सिंह, प्रमुख नीतू कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव यादव, एएसआई अजय सिंह, मुखिया किरण देवी, कुमार अंशु, युवा नेता अनुज रवि, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत रजक विक्रमादित्य सिंह समाजसेवी शशि सिंह, महबूब अंसारी, शिक्षक राजेश यादव, अजय सिंह आदि लोग मौजूद थे.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी

प्रखंड के सुदन पंचायत में राम मंदिर अयोध्या से आए पूजित अक्षत व 22 जनवरी को हो रहे है राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा सुदन के देवी मंदिर से निकल गई जो मानगो, कटघरा व चंदनगुंडो में घूम कर पुनः देवी मंदिर में आकर समापन की गयी. शोभा यात्रा में मुखिया सविता देवी, मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव यादव, पूर्व उपप्रमुख भिखी सिंह, कृष्णकांत चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, रामप्रसाद यादव, सुरेंद्र मोदी, महादेव यादव, रमेश पंडित, महेंद्र राम, अशोक यादव, अर्जुन यादव, नारायण दास समेत काफी संख्या में शामिल थे.

मौके पर कई पुलिस जवान शामिल

अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए केरेडारी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. केरेडारी में थाना में स्थापित एसआई सुजीत होरो वा रितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने केरेडारी, ओमे, खपिया का भ्रमण किए. साथ ही क्षेत्र वासियों से शांति पूर्वक गांव समाज में रहने का अपील किए. मौके पर कई पुलिस जवान शामिल थे.

Also Read: हजारीबाग : डेली मार्केट में लगी आग, 18 दुकानों के जलने से दो करोड़ का नुकसान

डुमर दुर्गा मंडप परिसर में हुई साफ-सफाई

डुमर गांव के देवी मंडप परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चल रहे अभियान के तहत शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल दुधमनियां डुमर के शिक्षको व बच्चों के द्वारा साफ-सफाई की गयी. प्रिंसिपल जयशंकर पांडेय ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुर्गा मंडप परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, 22 जनवरी को मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ ही दीप जलाए जाएंगे. मौके पर अभिषेक, आर्यन, सन्नी, प्रवीण, आजाद, रंजन, रौनीत, पूर्णिमा, वैष्णवी, ममता, रानी, पूजा, शृष्टि, सोना सहित अन्य बच्चो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें