18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी के लिए मथुरा में तैयारियां, पहली बार निकाली जाएगी शोभायात्रा, फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी

योगी सरकार भी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रही है.

मथुरा. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर सरकार ने वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. जन्माष्टमी को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए मथुरा के अधिकारी रोजाना बैठकों को अंजाम दे रहे हैं. योगी सरकार भी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. जन्माष्टमी पर मथुरा में इस बार पहली बार शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व तीन दिन मनेगा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मथुरा में 6, 7 और 8 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. पर्यटन विभाग एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से मंच निर्माण व अन्य तैयारियां की जा रही है जो कि अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. इस बार 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की मथुरा में संभावना दिखाई जा रही है. वहीं मथुरा में इस बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें 10000 युवा हिस्सा ले सकते हैं.

जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में आयोजित की जाने वाली फोटोग्राफी प्रतियोगिता में युवा टूरिज्म क्लब के साथ-साथ जिले के अन्य स्कूलों, कॉलेजों के छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 1 से 6 सितंबर तक श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित चित्रकला शिविर का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद इसके लिए काफी दिनों से तैयारी में जुटा है और यह तैयारी अब अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है. वही मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पहली बार एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह शोभायात्रा जन्मभूमि गेट संख्या 1 से निकल जाएगी. और इसके लिए कलाकारों का भी चयन किया जा चुका है.

17 स्थान पर होंगे सेल्फी प्वाइंट

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में सजावट का खास ध्यान दिया जा रहा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर दाऊजी मंदिर बलदेव, राधा रानी मंदिर बरसाना, नंद बाबा मंदिर नंदगांव, श्री बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, अक्षय पात्र, वृंदावन व अन्य मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया जाएगा. इसके साथ शहर के 12 प्रमुख मार्गो 18 प्रमुख चौराहों और घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी. 15 चौराहों और इससे जुड़े मार्गों पर बंगाली क्लॉथ और प्रॉप्स से सजावट होगी. इसके अलावा 17 स्थान पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा.

मथुरा में 17 स्थान पर छोटे मंचों का निर्माण किया जा रहा है. यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीला की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी. पर्यटन विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुखद स्मृति का प्रयास यहां किया जा रहा है. मंचों पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का भी चयन हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें